Jehanabad Fire: बिहार के जहानाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पांच किसानों के खलिहान में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते खलिहान में रखे लाखों रुपये के धान के पुंज जलकर राख हो गए. हालांकि, अभी आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
यह घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के किंदुई गांव की है. जहां घटना के संबंध में बताया जाता है कि किंदुई गांव निवासी विजय यादव और शंकर बिंद समेत पांच किसानों के खलिहान एक ही जगह पर लगाई गई थी.
किसानों के खलिहान में बीती रात अचानक आग लग गई, इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
हालांकि, आग बुझाने को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.
जिसके कारण फायर ब्रिगेड की टीम भी आग पर काबू पाने में नाकामयाब रही. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक खलिहान में रखे तकरीबन दो लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
आग कैसे लगी इन कारणों का स्पष्ट पता अभी नहीं चल सका है. इधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. (इनपुट - मुकेश कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़