Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर यू टर्न लेने वाला है. कुछ दिनों से राज्य के न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई थी, जिससे लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत था, लेकिन अभी ठंड का एक राउंड बाकी है. बिहारवासियों को एक बार फिर से सर्दी के सितम को झेलना पड़ेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य में अभी ठंड खत्म नहीं हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है. वहीं, अगले 2 दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने के आसार है. जिस कारण लोगों को सर्दी का सितम सताने लगेगा. उनके हाथ-पांव ठंड से ठिठुरने लगेंगे.
पटना सहित पूरे बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से ठंड में वृद्धि के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम या शुक्रवार सुबह से बिहार में तेज सर्द हवा चलने के आसार हैं. इससे न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती हैं. इस कारण सुबह और शाम के समय ठंड में बढ़ोतरी की आशंका है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के उत्तरी भाग के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल राज्य के उत्तरी भाग के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने रहने की संभावना है. जिससे विजिबिलिटी कम रहेगी. इसलिए राहगीरों को सावधानी के साथ सफर करने का निर्देश जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जिसमें- पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के मध्य होने की संभावना है.
आज सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के मध्य होने की संभावना है.
आज बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के मध्य होने की संभावना है.
आज पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा ,बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के मध्य होने की संभावना है.
आज भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के मध्य होने की संभावना है. (इनपुट - रूपेंद्र श्रीवास्तव के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़