Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2634510
photoDetails0hindi

Jharkhand Lovers Point: झारखंड की यह जगह है कपल्स का हॉटस्पॉट, आशिक करते हैं खुल्लम-खुल्ला प्यार

Jharkhand Lovers Point: झारखंड की राजधानी रांची की खूबसूरती और यहां का मौसम हर किसी को पसंद आता है. अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजधानी रांची में कई ऐसे रोमांटिक स्थान हैं 

पतरातू वैली

1/5
पतरातू वैली

यदि आप सुंदर दृश्यों के साथ ड्राइव और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते है तो अपने पार्टनर के साथ आप पतरातू घाटी रांची में घूमने जा सकते हैं.

सिद्धू कान्हू पार्क

2/5
सिद्धू कान्हू पार्क

राजधानी रांची के एसडीओ बंगला के पीछे स्थित यह पार्क झारखंड के मशहूर संथलाल योद्धाओं सिद्धू कान्हू को समर्पित करके बनाई गई है. प्रेमी जोड़ों को ये पार्क काफी पसंद है. अपने पार्टनर के साथ आप भी यहां क्वालिटी टाइन स्पेंड कर सकत हैं.

टैगोर हिल्स

3/5
टैगोर हिल्स

रांची के मोराबादी में स्थित टैगोर हिल की चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार दृश्य देखने को मिलता है. अपने प्यार का इजहार करने के लिए ये रांची के सबसे बेहतरीन जगहों में शामिल है.

धुर्वा डैम

4/5
धुर्वा डैम

वैलेंनटाइन डे हो या फिर छुट्टियों का दिन रांची का धुर्वा डैम कपल्स से लेकर हर वर्ग के लोगों के लिए बेस्ट जगह है. यहां का सनसेट का नजारा आपको बेहद पसंद आएगा. पानी के साथ चलने वाली ठंडी हवाएं आपको शांत और सुकून देगा.

रॉक गार्डेन

5/5
रॉक गार्डेन

रांची के कांके में स्थित रॉक गार्डन अपनी खूबसूरती के कारण हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहां का नजारा देखकर किसी को भी प्यार हो जाएगा.