Bihar Crime: पंखा में गमछा लगा युवक ने की खुदकुशी, 4 भाइयों में सबसे छोटा था मृतक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2616195

Bihar Crime: पंखा में गमछा लगा युवक ने की खुदकुशी, 4 भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

Bihar Crime: बिहार के जमुई जिले में एक युवक ने बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 

 पंखा में गमछा लगा युवक ने की खुदकुशी, 4 भाइयों में सबसे छोटा था मृतक

Bihar Crime News: बिहार के जमुई जिले एक युवक ने बंद कमरे में खुदकुशी कर ली है, जिससे परिजनों में शोक का माहौल है. यह घटना जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जागंज गांव में शुक्रवार की रात करीब 9 बजे की है. जहां स्व: शुक्कर चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र आकाश चौधरी ने बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों को इसकी भनक लगते ही घटना की जानकारी परिवार वालों द्वारा सिकंदरा थाना की पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकंदरा थाना की पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे आकाश चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां शनिवार की सुबह डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.

ये भी पढ़ें: Mission Save Water: 12 ज्योतिर्लिंग... 4 धाम की यात्रा साइकिल से पूरा करेंगे सम्पूर्ण शुक्ला, जमुई में हुआ WELCOME

मृतक का किसी से नहीं था कोई विवाद 
आकाश चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की है, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. परिजन ने बताया कि घर में और न ही बाहर में आकाश चौधरी का किसी से कोई झगड़ा या विवाद हुआ था. सब कुछ ठीक-ठाक ही था.

ये भी पढ़ें: Bettiah DEO: यज्ञ में 50 लाख से ज्यादा खर्च, DEO ने 3 साल में कैसे कमाए करोड़ रुपए? इस तरह हुआ खुलासा

पंखा में गमछा लगा युवक ने की खुदकुशी 
आकाश चौधरी ने अचानक कमरा बंद कर पंखा में गमछा लगाकर फांसी लगा ली. जब तक परिवार वाले आकाश चौधरी को बचा पाते, तब तक आकाश चौधरी की मौत हो चुकी थी. बता दें कि मृतक आकाश चौधरी चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था. आकाश की मौत के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है, पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

इनपुट - अभिषेक निरला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news