Begusarai: कोचिंग में पढ़ रहे थे स्टूडेंट, दबंग आए और मारने लगे, गुरु जी को भी जमकर धुना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615880

Begusarai: कोचिंग में पढ़ रहे थे स्टूडेंट, दबंग आए और मारने लगे, गुरु जी को भी जमकर धुना

Begusarai Crime News: बिहार बेगूसराय जिले में एक छात्रों और शिक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कोचिंग संस्थान में घुसते हैं और मारपीट शुरू कर देते हैं.

बेगूसराय न्यूज

Begusarai News: बेगूसराय में एक कोचिंग संस्थान में क्लास कर रहे स्टूडेंट्स पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने एक निजी कोचिंग में घुसकर कई छात्र-छात्राओं और शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बताया जा रहा है कि दो तीन युवक हाथ में लाठी लेकर एक निजी कोचिंग सेंटर में घुसकर जमकर छात्र-छात्राओं और शिक्षक पिटाई करने लगे.

दरअसल, भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्यपुरा चौक स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में घुसकर दबंगों ने छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़ित कोचिंग संचालक किरतपुर निवासी राजकुमार महतो के पुत्र रोशन कुमार ने थाने में आवेदन दिया.

अपने आवेदन में पीड़ित ने बताया कि 22 जनवरी 2025 को दोपहर करीब दो बजे कोचिंग संस्थान के घुसकर सूर्यपुरा निवासी चंदन सहनी और बबलू सहनी ने छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. कोचिंग संस्थान में मारपीट क ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें:मोकामा गोलीकांड पर गरमाई सियासत, उपमुख्यमंत्री बोले- '...बख्शा नहीं जाएगा'

इधर, भगवानपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित कोचिंग संचालक के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गए है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें:FIITJEE Shutdown: पटना सहित देश में कई जगह अचानक बंद हुआ मशहूर कोचिंग सेंटर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news