बिहार में पुलिस की सख्त रणनीति, अपराधियों और लापरवाह अफसरों पर भी हो रही कार्रवाई: डीजीपी विनय कुमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615604

बिहार में पुलिस की सख्त रणनीति, अपराधियों और लापरवाह अफसरों पर भी हो रही कार्रवाई: डीजीपी विनय कुमार

बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस सक्रिय है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए विशेष योजना बनाई गई है.

DGP Vinay Kumar

पटना: बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने शुक्रवार को खास बातचीत में राज्य में कानून व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए पुलिस की रणनीतियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में डीजीपी ने यह स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य यह है कि किसी भी अपराधी को कानून से बचने का अवसर न मिले, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कोई सरकारी कर्मचारी. उन्होंने हाल के दिनों में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि मक्केर थाना अध्यक्ष, बग्घा डीएसपी और उत्पाद थाने के इंस्पेक्टर जैसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जो अपराधों में शामिल थे. इन अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह दर्शाता है कि पुलिस अपने ही अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर रही है. 

डीजीपी ने यह भी बताया कि पुलिस ने लंबित मामलों की जांच को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जैसे डीआईजी, एसपी, सिटी एसपी, और डीएसपी अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. 

एनकाउंटर की बढ़ती घटनाओं पर उन्होंने कहा कि यह कोई पूर्व निर्धारित नीति नहीं है, बल्कि यह एक स्वाभाविक परिणाम है. जब पुलिस और अपराधी एक ही क्षेत्र में सक्रिय होते हैं, तो एनकाउंटर की संभावना बढ़ जाती है. डीजीपी ने इस बात पर जोर दिया कि कानून के समक्ष सभी समान हैं, चाहे वह कोई पुलिस अधिकारी हो या सामान्य नागरिक. उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिए विशेष एसओपी तैयार किया है और इन मामलों में कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. 

इनपुट एजेंसी- आईएएनएस 

ये भी पढें- बिहार में लोकसभा चुनाव कराने में कितना हुआ खर्च? जानकर चौंक जाएंगे आप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news