FIITJEE Shutdown: पटना सहित देश में कई जगह अचानक बंद हुआ मशहूर कोचिंग सेंटर, छात्र परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615325

FIITJEE Shutdown: पटना सहित देश में कई जगह अचानक बंद हुआ मशहूर कोचिंग सेंटर, छात्र परेशान

FIITJEE कोचिंग सेंटरों ने पटना समेत देश के कई हिस्सों में अचानक अपने सेंटर बंद कर दिए हैं. आरोप है कि इन सेंटरों ने छात्रों से फीस के नाम पर लाखों रुपए वसूले और फिर अचानक सेंटर बंद कर दिए.

FIITJEE Famous coaching center suddenly closed in patna and many places in country

FIITJEE Coaching Center Shutdown: पटना में प्रतिष्ठित FIITJEE कोचिंग सेंटर के संचालकों के खिलाफ छात्रों से लाखों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. कोचिंग सेंटर के कंकड़बाग ब्रांच में अचानक कोचिंग बंद कर दी गई और संचालक फरार हो गए. 200 से ज्यादा छात्रों ने फीस के तौर पर चार लाख रुपये तक जमा किए थे. यह घटना स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

मंगलवार को यह खुलासा हुआ कि FIITJEE ने न केवल पटना, बल्कि पूरे देश के विभिन्न शहरों में अपने सेंटर बंद कर दिए हैं. इनमें नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, भोपाल, दिल्ली और पटना के सेंटर शामिल हैं. इन कोचिंग सेंटरों की अचानक बंदी के कारण हजारों छात्रों और उनके परिजनों को भारी नुकसान हुआ है. आरोप है कि संस्थान ने छात्रों से फीस वसूलने के बाद अचानक कोचिंग बंद कर दिया. वहीं कई शिक्षकों ने वेतन ना मिलने की वजह से इस्तीफा दे दिया था.  

FIITJEE की यह घटना सिर्फ पटना तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश से अब ये खाबे आ रही है. संस्थान ने छात्रों से फीस तो ली, लेकिन उन्हें शिक्षा नहीं दी और न ही कोई रिफंड दिया. इस मामले में परिजनों ने नाराजगी जताई है और संस्थान से अपनी फीस की वापसी की मांग की है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है.

ये भी पढें- बिहार में बुजुर्ग वोटरों के दिलचस्प आंकड़े आए सामने, 100 साल से ऊपर के 41,000 वोटर, इस जिले में सबसे ज्यादा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news