Karpoori Thakur: कैसे PM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पलट दी थी बिहार की बाजी?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2615013

Karpoori Thakur: कैसे PM मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर पलट दी थी बिहार की बाजी?

Karpoori Thakur News: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर विपक्ष का खेल ही बिगाड़ दिया था. इंडिया ब्लॉक ने जहां पड़ोसी राज्य यूपी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं बिहार में एनडीए का पलड़ा भारी रहा.

कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर राजनीति

Karpoori Thakur Birth Anniversary Special: भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की आज 101 वीं जयंती है. चुनावी मौसम में एक बार फिर से अति पिछड़े वर्ग के वोटरों को साधने के लिए कर्पूरी ठाकुर की सियासी विरासत को लेकर जंग छिड़ गई है. एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खुद को कर्पूरी ठाकुर का असली उत्तराधिकारी बताने में जुटे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर विपक्ष का खेल ही बिगाड़ दिया था. दरअसल, पिछले साल आज के ही दिन पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को भारच रत्न देने की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव में इसका साफ असर देखने को मिला था. मोदी सरकार के इस कदम से खुश होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी कर ली. इससे बिहार में महागठबंधन सरकार भरभराकर गिर गई थी. कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी खुशी जताई थी.

लालू यादव ने कहा था कि काफी पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल जाना चाहिए था. अपने इस बयान पर वह हिटविकेट हो गए थे. बीजेपी ने इस बयान पर उनको ही घेर लिया था और पूछा था कि उन्होंने यूपीए सरकार में यह मांग क्यों नहीं उठाई थी? इतना ही नहीं बीजेपी नेताओं ने लालू को उनके पुराने बयान याद दिलाए हैं, जब वह कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर कहते थे. बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि जो लोग कर्पूरी ठाकुर को अपना आदर्श मानते हैं वह बताएं कि वे कौन थे, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को कपटी ठाकुर का नाम दिया था? मुझे ये भी बताएं कि जब कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ा समाज को आरक्षण दिया था तो उसका विरोध करने वाले वे लोग कौन थे?

ये भी पढ़ें- अनंत सिंह से जब पत्रकार ने पूछा कैसे हुआ था हमला? दिया ऐसा जवाब कि हंसी छूट जाएगी

बीजेपी का तीर निशाने पर लगा था और लोकसभा चुनाव में भी इसका असर भी हुआ. इंडिया ब्लॉक ने जहां पड़ोसी राज्य यूपी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं बिहार में एनडीए का पलड़ा भारी रहा. अब विधानसभा चुनाव में कर्पूरी ठाकुर के बहाने अति पिछड़े वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश की जा रही है. कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती पर दोनों खेमे- एनडीए और महागठबंधन, दोनों ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. एनडीए की समस्तीपुर में कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया है. इसमें उपराष्ट्रपति से लेकर केंद्र सरकार के तमाम मंत्री शामिल हुए. दूसरी ओर कर्पूरी ठाकुर के कर्मभूमि झंझारपुर में राजद नेताओं का जुटान हुआ. कर्पूरी चौक पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसी के साथ तेजस्वी ने बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news