मोतिहारी से 20 साल पहले लापता हुई गीता देवी अब अपने परिवार के पास लौट आई हैं. केरल में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान गीता ने अपना गांव और कुछ नाम याद किए, जिसके बाद मोतिहारी पुलिस ने कड़ी मेहनत से उन्हें घर ले लाया. पुलिस की संवेदनशीलता की अब पूरे इलाके में सराहना हो रही है.
Trending Photos
मोतिहारी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 साल पहले गुम हो चुकी एक महिला, गीता देवी अचानक अपने परिवार के सामने आ खड़ी हुई. गीता देवी 20 साल पहले मोतिहारी के आदापुर थाना क्षेत्र के बरैया टोला से लापता हो गई थीं. लेकिन आखिरकार गीता देवी को केरल में पाया गया. गीता देवी के लापता होने के बाद उनके परिवारवालों ने उन्हें मृत मानकर पिंडदान कर दिया था, और उनके पति भी गीता देवी के वियोग में चल बसे थे. लेकिन आज वह जिंदा वापस अपने घर लौट आई हैं.
दरअसल, गीता देवी 20 साल पहले भीख मांगते हुए केरल के कोझीकोड शहर पहुंच गई थीं, जहां उनका इलाज मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. गीता देवी थोड़ी मंदबुद्धि थीं, लेकिन इलाज के बाद उन्होंने अपने घर का नाम और एक चौकीदार का नाम याद किया. यह जानकारी उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को दी, जिसके बाद केरल पुलिस ने मोतिहारी के संबंधित थानों को सूचित किया.
रक्सौल के एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार की पहल से गीता देवी के परिवार से फोटो की शिनाख्त करवाई गई और उनके घर तक उन्हें पहुंचाने के लिए मोतिहारी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. केरल से गीता देवी को लाने के लिए पुलिसकर्मियों के रेल टिकट भी तत्काल कटवाए गए, ताकि कानूनी प्रक्रिया में देरी न हो. अब गीता देवी अपने परिवार के पास सकुशल लौट आई हैं, और मोतिहारी पुलिस की संवेदनशीलता की तारीफ की जा रही है. मोतिहारी में लोग पुलिस के इस प्रयास को नए एसपी की कार्यशैली से जोड़कर देख रहे हैं.
रिपोर्ट: पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!