Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2615238
photoDetails0hindi

Mahi Manisha: दो जिस्म दो जान लेकिन गाना, डांस, कपड़े का डिजाइन और रंग एक जैसा

भोजपुरी सिनेमा जगत में डांसर के लिए दो स्टार का नाम बहुत ज्यादा फेमस है. अगर कहीं भी स्टेज प्रोग्राम की बात आती है तो सबसे ज्यादा डिमांड इन दो फीमेल डांसर की होती है. अब तक तो आप समझ गए होंगे, अगर नहीं समझे तो हम आपका ज्यादा वक्त नहीं लेंगे.

दोनों स्टार का नाम बहुत ज्यादा फेमस

1/5
दोनों स्टार का नाम बहुत ज्यादा फेमस

भोजपुरी सिनेमा जगत में डांसर के लिए दो स्टार का नाम बहुत ज्यादा फेमस है. अगर कहीं भी स्टेज प्रोग्राम की बात आती है तो सबसे ज्यादा डिमांड इन दो फीमेल डांसर की होती है. अब तक तो आप समझ गए होंगे, अगर नहीं समझे तो हम आपका ज्यादा वक्त नहीं लेंगे. सब आपको इस स्टोरी को पूरा पढ़ना होगा और सारी जानकारी मिल जाएगी. कौन हैं दो जिस्म दो जान लेकिन गाना, डांस, कपड़े का डिजाइन और रंग एक जैसा?

ये स्टेज पर एक साथ डांस करती हैं तो फैन्स क्रेजी हो जाते हैं

2/5
ये स्टेज पर एक साथ डांस करती हैं तो फैन्स क्रेजी हो जाते हैं

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी की सबसे हॉट डांसर माही मनीषा की. इन दोनों की जोड़ी बेहद कमाल की है. जब ये स्टेज पर एक साथ डांस करती हैं तो फैन्स क्रेजी हो जाते हैं. तब उनका उत्साह देखने लायक होता है.

कड़ी मेहनत से अपने आप को इस मुकाम पर पहुंचाया

3/5
कड़ी मेहनत से अपने आप को इस मुकाम पर पहुंचाया

डांसर माही मनीषा ने कड़ी मेहनत से अपने आप को इस मुकाम पर पहुंचाया है. इनकी पहचान बिहार-झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है. इन जगहों पर इनके स्टेज प्रोग्राम की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है.  

माही-मनीषा के बारे में जानिए

4/5
माही-मनीषा के बारे में जानिए

अप्रैल 1997 में माही- मनीषा बिहार के सहरसा में पैदा हुईं हैं. दोनों एक प्रतिभाशाली डांसर और अभिनेत्री के रूप में अपना नाम बनाया है. एक छोटे से गांव में पली-बढ़ी, उन्होंने स्थानीय मंचों पर प्रदर्शन करके अपना करियर शुरू किया. उन्हें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे प्रसिद्ध भोजपुरी सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है.

माही मनीषा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सक्रिय

5/5
माही मनीषा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सक्रिय

माही मनीषा दोनों सगी बहन हैं. ये दोनों अपने असाधारण डांस प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं. दोनों बहनों ने अपने डांस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. माही मनीषा सोशल मीडिया और यूट्यूब पर सक्रिय हैं.