Railway Clam Scam: रेलवे क्लेम घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, इडी की टीम ने पटना, नालंदा और बेंगलुरु समेत चार जगहों पर एक साथ छापा मारते हुए, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अपनी कार्रवाई के बाद तीन वकीलों को जेल भेज दिया है.
Trending Photos
Railway Claim Scam: बिहार में हुए रेलवे क्लेम घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम के द्वारा बुधवार को पटना, नालंदा और बेंगलुरु समेत चार जगहों पर एक साथ छापा मारा गया है. जहां मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अपनी कार्रवाई के बाद ईडी ने तीन वकीलों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों वकील के नाम परमानंद सिंह, विद्यानंद सिंह और विजय कुमार है. तीनों वकीलों की गिरफ्तारी के बाद ED ने आरोपियों को विशेष न्यायालय पीएमएलए के समक्ष पेश किया, जहां से तीनों वकीलों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में आने वाला सबसे पहला अंग्रेज कौन, किसने बनाया था मुंगेर को अपनी राजधानी?
मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी ने रेलवे के अज्ञात लोक सेवकों विद्यानंद सिंह, परमानंद सिंह, विजय कुमार और अन्य के खिलाफ आईपीसी 1860 और पीसी एक्ट 1988 के विभिन्न धाराओं के तहत रेलवे दावा न्यायाधिकरण पटना में दायर अनियमित और अपराध के संबंध में सीबीआई पटना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी.
जांच में यह प्रमाण पाया गया कि इस आपराधिक साजिश में आकस्मिक मृत्यु दावा मामलों में दावेदारों को दी गई राशि का केवल एक हिस्सा ही दावेदारों को मिला है. जबकि, बड़ा हिस्सा साजिशकर्ताओं ने हड़प लिया है.
इडी के जांच से पता चला कि एडवोकेट विद्यानंद सिंह, परमानंद सिंह और एडवोकेट विजय कुमार सहित उनके वकीलों की टीम ने लगभग 900 मामलों को निपटाया, जिनका निपटारा न्यायाधीश आरके मित्तल ने आदेश जारी किया. दावेदारों को लगभग 50 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया था.
यह पता चला कि एडवोकेट विद्यानंद सिंह और उनके वकीलों की टीम ने दावेदारों की जानकारी के बिना उनके बैंक खाते खोले और उनका संचालन किया, उनके दावेदारों के हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान का उपयोग करके रेलवे से प्राप्त दवा राशि को अपने खातों में स्थानांतरित कर लिया और नकद राशि को निकाल लिया.
यह भी पढ़ें: उड़ीसा से ससुराल आए कारोबारी का हुआ अपहरण,नवादा पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया रेस्क्यू
ईडी को अपनी जांच और तलाशी के दौरान वकीलों और जज द्वारा उनके नाम पर अर्जित संपत्तियों की जानकारी मिली. यही नहीं दावेदारों द्वारा हस्ताक्षरित खाली बैंक के चेक और साइन किए गए खाली कागजात सहित फिजिकल और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद हुए. इसके बाद ईडी ने तीनों वकील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और फिर उन्हें जेल भेज दिया. फिलहाल आगे की जांच ईडी द्वारा की जा जारी है.
इनपुट - प्रकाश कुमार सिन्हा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!