Bihar Crime: कब्र से अचानक लापता हो गया बच्चे का शव, इससे पहले सिर काटने की हुई थी घटना, अब निकला ये कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2614826

Bihar Crime: कब्र से अचानक लापता हो गया बच्चे का शव, इससे पहले सिर काटने की हुई थी घटना, अब निकला ये कनेक्शन

Bhagalpur Crime: बिहार के भागलपुर में देर रात फिर 5-6 दिन पहले दफन बच्चे के शव को कब्र से निकालकर तस्कर फरार हो गया है. पहले भी तस्कर कब्रिस्तान में दफनाए गए शव के मुंड को निकालकर फरार हो गया था. 

कब्र से अचानक लापता हो गया बच्चे का शव, इससे पहले सिर काटने की हुई थी घटना

Bhagalpur Crime News: बिहार से आए दिन दिल दहला देने वाली अपराध की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन आजकल अपराध का एक अलग ही मामला सामने आ रहा है, जहां अपराधी कब्रिस्तान में कब्र खोद शव को निकाल उसका सिर काट ले जा रहा है. ऐसा ही एक और मामला बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत असरफनगर सकरामा स्थित कब्रिस्तान से सामने आया है, जहां देर रात फिर 5-6 दिन पहले दफन बच्चे के शव को कब्र से निकालकर तस्कर ले गया है. पहले भी तस्कर दफनाए गए बच्चे के सिर को कब्र से निकालकर फरार हो गया था, लेकिन अब तो बच्चे के पूरे शव को लेकर ही तस्कर फरार हो गया है. 

यह भी पढ़ें: उड़ीसा से ससुराल आए कारोबारी का हुआ अपहरण,नवादा पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया रेस्क्यू

कब्रिस्तान में बिखरा मिला शरीर का हिस्सा
जिसमें बच्चे के शरीर का कुछ हिस्सा और कफन कब्रिस्तान में बिखरा मिला है. वहीं, कब्रिस्तान में जगह-जगह खून के निशान भी मिले हैं. घटना के बारे में जानते ही इलाके में सनसनी फैल गई. सबके जेहन में बस एक ही सवाल आने लगा कि आखिर कौन है वह जो पहले नरमुंड को काटकर ले भागा, अब बच्चे के शव को कब्र से लेकर भागा है. 

यह भी पढ़ें: राधा गांव के निवासियों को अब मिलेगा साफ पानी, मुखिया ने कर दिया ऐसा इंतजाम

मामले की जांच में जुटी पुलिस 
घटना के बारे में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दो दिन पहले भी इसी कब्रगाह से 6 महीने पहले दफन महिला के शव के मुंड को लेकर तस्कर फरार हुआ हो गया था. बीते 5 साल में कई बार इस तरह की घटना हुई है. अब सवाल यह है कि आखिर कौन है जो ऐसे कार्य को अंजाम दे रहा है.

इनपुट - अश्वनी कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news