Bhojpuri News: भोजपुरी में कॉमेडी का एक नया स्टार उभर रहा है. यह स्टार महिलाओं की मिमिक्री का शानदार वीडियो बनाता है. सोशल मीडिया पर सुनील यादव के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है.
Trending Photos
Sunil Yadav Comedian: सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक कॉमेडी वीडियो देखने को मिलते होंगे. इन वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आती है. मन प्रसन्न हो जाता है. खासतौर पर जब वीडियो आपके गांव-देहात के जीवन पर आधिरत हो. वहीं, अगर बात की जाए औरतें के बातचीत पर आधारित कॉमेडी की तो सुनील यादव से बेहतर कौन हो सकता है?
कॉमेडियन और मिमिक्री कलाकार
दरअसल, जब से सोशल मीडिया का उदय हुआ है, तब से एक से बढ़कर एक टैंलेट सामने आ रहे हैं. उन्हीं में से एक कॉमेडियन और मिमिक्री के तौर पर उभरे सुनील यादव ने गांव-देहात की औरतें कैसे आपस में बातचीत करती हैं, उस पर एक्टिंग की है.
महिलाओं की बातचीत की मिमिक्री
सुनील यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी में वीडियो बनाने वालों में बेहतरीन कॉमेडिन माने जा रहे हैं. इनके वीडियो को बहुत सारे लोग पंसद करते हैं. सुनील यादव जिस अंदाज में महिलाओं की बातचीत की मिमिक्री करते हैं, वह बेहद कमाल की होती है.
साड़ी पहने हुए हैं सुनील यादव
सुनील यादव का एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में सुनील यादव को देखा जा सकता है कि वह साड़ी पहने हुए हैं और काम कर रहे हैं. साथ में ही कुछ बड़ बड़ा रहे हैं. लगातार कुछ बोलते रहते हैं.
इस विवाद में क्या शानदार कॉमेडी होती
इस बीच एक महिला आती हैं और वह सुनील यादव के सिर पर गोबर से भरा पलड़ा उठाती है. इसके बाद वह गोबर से लेकर जाते हैं और फिर वहां महिलाओं से विवाद हो जाता है. इस विवाद में क्या शानदार कॉमेडी होती.
सुनील यादव गोपालगंज वाला यूट्यूब चैनल
कॉमेडी वीडियो में सुनील यादव गोबर को पाथते हुए बोलते रहते हैं. महिला की आवाज में इनकी शानदार कॉमेडी करते हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई उनका फैन हो जाता है. आपको यह कॉमेडी वीडियो सुनील यादव गोपालगंज वाला यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने लोन लेके काजल राघवानी को किया फोन! मिलने को तड़प उठीं एक्ट्रेस
कौन हैं सुनील यादव, जानिए
सुनील यादव बिहार के गोपालगंज जिल के रहने वाले हैं. वह भोजपुरी के उभरते हुए कॉमेडियन हैं. सोशल मीडिया पर सुनील यादव के वीडियो को बहुत सारे लोग पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें:'वो मेरे साथ गं...', भोजपुरी सिंगर का सेना से भगोड़ा घोषित जवान पर यौन शोषण का आरोप
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!