Katihar Boat Accident Update: गौरतलब है कि रविवार को नाव पर 18 लोग सवार थे. जसमें आठ लोगों को बाहर निकाला गया था. तीन शव पहले दिन मिले, जबकि सात लोग लापता थे. जानकारी के मुताबिक, सात में से चार के शव को बुधवार को निकाला गया था. जबकि बीते दिन यानी गुरुवार को भी एक शव मिला है.
Trending Photos
Katihar Boat Accident Update: बीते रविवार यानी 19 जनवरी 2025 को बिहार के कटिहार में एक बड़ा नाव हादसा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, इस नाव पर करीब 18 लोग सवार थे. जिसमें से तीन लोगों की घटना वाले दिन ही मौत हो थी. जबकि 8 लोगों को गब्बर सिंह नाम के स्थानीय व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर बचा लिया था. इसके अलावा बाकी के लोग लापता थे. जिसको लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि गंगा नदी में हुए इस नाव हादसे के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है.
यह भी पढ़ें:DEO की पत्नी से मिला एक करोड़ रुपया कहां गया? MP संजय जायसवाल ने उठाए सवाल
गौरतलब है कि रविवार को नाव पर 18 लोग सवार थे. जसमें आठ लोगों को बाहर निकाला गया था. तीन शव पहले दिन मिले, जबकि सात लोग लापता थे. जानकारी के मुताबिक, सात में से चार के शव को बुधवार को निकाला गया था. जबकि बीते दिन यानी गुरुवार को भी एक शव मिला है.
यह भी पढ़ें: Mokama Firing: सोनू-मोनू गैंग का सोनू गिरफ्तार, अनंत सिंह का भी धरा गया एक आदमी
बता दें कि कटिहार के अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार को हुए नाव हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. लापता सात लोगों में से पांच लोगों के शव मिल चुके हैं. जबकि दो की तलाश के लिए स्थानीय मछुआरा व एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है. गुरुवार को प्राणपुर मनसोखा निवासी दिलीप मंडल (वर्ष- 45) का शव नाव हादसा वाली जगह से 20 किमी दूर मिला है. शव के मिलते ही घाट पर कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. हादसे के पांचवें दिन अपने परिवार के सदस्यों के शव को देखते ही सभी रोने-बिलखने लगे.
यह भी पढ़ें:एक किलो सोना-27 Kg चांदी, रुपयों के बिस्तर पर सोता था बेतिया का घूसखोर DEO!
दिलीप मंडल के भाई शंकर मंडल ने बताया कि शनिवार को उनकी मां का देहांत हो गया था. इसकी सूचना इस बार भाई दिलीप मंडल और बहन झूमा देवी को दी थी. रविवार को सभी डेंगी नाव से गोलाघाट से सकरी गली के लिए रवाना हुए थे. सभी एक की परिवार से जुड़े थे. अंचल अधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि अब सात लापताओं में से पांच लोगों को बरामद कर लिया गया है. बाकी बचे दो लोगों की कल शुक्रवार को तलाशी ली जाएगी. गौरतलब है कि रविवार को नाव पर 18 लोग सवार थे. आठ लोगों को बाहर निकाला गया था. तीन शव पहले दिन मिले, वहीं सात लापता थे.
यह भी पढ़ें: उड़ीसा से ससुराल आए कारोबारी का हुआ अपहरण,नवादा पुलिस ने 2 घंटे के अंदर किया रेस्क्यू
अब सात में चार के शव को बुधवार को निकाला गया था. जबकि गुरुवार को एक शव मिला है. आज बचे दो लापता को खोजने स्थानीय मछुआरा व एसडीआरएफ टीम गंगा में उतरेगी.