Anand Mohan Comedy Video: भोजपुरी सिनेमा के स्टार कॉमोडियन आनंद मोहन का एक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में वह शानदार कॉमेडी करते दिखाई दे रहे हैं. उनके बीआईबी बिजेंद्र सिंह ने साथ काम किया है.
Trending Photos
Anand Mohan Comedy: यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ है. वीडियो में आनंद मोहन दिखाई दे रहे हैं. वीडियो का टाइटल है फेकू के फॉर्च्यूनर, जो कॉमेडी वीडियो है. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि आनंद मोहन खटिया पर बैठे हुए हैं. इस दौरान और वह कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं और गाना गाते हैं, तभी आनंद मोहन के पास बीआईबी बिजेंद्र सिंह आते हैं और प्रणाम करते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू होता है.
आनंद मोहन इस कॉमेडी वीडियो में कहते हैं कि मेरा बेटा व्यवस्था कर दिया है. अब टेंशन की बात नहीं है. इस पर बीआईबी बिजेंद्र सिंह कहते हैं कि बेटा क्या करता है? फिर आनंद मोहन कहते हैं कि मुखिया के यहां फॉर्च्यूनर आया था तो मिठाई बंटा था. अब हमारे यहां भी आ गया है. अब पेट ना खड़बड़ाई.
इसके बाद बीआईबी बिजेंद्र सिंह कहते हैं कि फॉर्च्यूनर रिफाइंड ऑयल है. फॉर्च्यूनर गाड़ी होती है. आनंद मोहन कहते हैं कि फॉर्च्यूनर से पूड़ी खूब फूल रही है. बीआईबी आनंद मोहन को समझाने की कोशिश करते हैं कि आपके यहां जो आया है, वह फॉर्च्यूनर तेल है. मुखिया के यहां जो आया है वह फॉर्च्यूनर गाड़ी है.
दरअसल, इस कॉमेडी वीडियो में बीआईबी बिजेंद्र सिंह भोजपुरी कॉमेडी स्टार आनंद मोहन को बहुत समझाते हैं, लेकिन वह समझते नहीं हुई दिखाई नहीं देते हैं. वह कहते हैं कि क्या फॉर्च्यूनर में खाए हो. यह वीडियो बहुत ही बेहतरीन शानदार है और लोग इसको खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:सुनील यादव की हरकत देखकर औरतें भी शर्मा जाएंगी! ये रहा सबकुछ
बता दें कि भोजपुरी कॉमेडियन आनंद मोहन का फेकू के फॉर्च्यूनर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. आनंद मोहन ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में बीआईबी बिजेंद्र सिंह और आनंद मोहन ने काम किया है.
यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव ने लोन लेके काजल राघवानी को किया फोन! मिलने को तड़प उठीं एक्ट्रेस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!