Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड का कहर लगातार जारी है, मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. बिहार वालों को अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बिहार के 11 जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से राज्य के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
वहीं, समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर,गया नवादा, लखीसराय, जमुई में मौसम विभाग की ओर से घने कुहासा का अलर्ट जारी किया है.
पटना में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक राज्य के मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है.
राज्य के कई जिलों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करता है. वाहन चालकों को बड़े ही सावधानी के साथ गाड़ी चलानी पड़ती है.
मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में 27 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना को जताया है. (इनपुट - निषेध कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़