Jehanabad Accident: जहानाबाद जिले में एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मौके से फरार चालक की तलाश में जुटी है.
Trending Photos
Jehanabad Accident News: बिहार के जहानाबाद जिले से एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना बराबर थाना क्षेत्र के कुकरी बिगहा गांव के पास की है. मृतक युवक की पहचान शकुराबाद थाना अंतर्गत लालू बीघा गांव निवासी रामजी यादव के 22 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह शनिवार की देर शाम दौलतपुर गांव से अपनी बहन के घर पापु गांव जा रहा था. इसी दरम्यान अनियंत्रित हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, हुई मौत, आक्रोश में परिजन
इलाज के दौरान युवक की मौत
घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंच गई और आनन-फानन में युवक को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कुंभ स्नान करके लौट रहे सेना अधिकारी और परिवार के साथ बड़ा हादसा, 3 की मौत, 2 घायल
हाइवा चालक मौके से फरार
इधर पोस्टमार्टम कर रहे डॉ एके नंदा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है. घटना की जानकारी उसके परिजनों को दिया गया, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद हाइवा चालक मौके से हाइवा लेकर भागने में कामयाब हो गया है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!