Jamshedpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, हुई मौत, आक्रोश में परिजन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617214

Jamshedpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, हुई मौत, आक्रोश में परिजन

Jamshedpur Accident: झारखंड के जमशेदपुर में मजदूरी कर घर लौट रहे दो बाइक सवारों की एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जिसके लिए परिजन मुआवजे की मांग के साथ फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

 

तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवारों को मारी टक्कर, हुई मौत, आक्रोश में परिजन

Jamshedpur Accident News: झारखंड के जमशेदपुर जिले में सड़क दुर्घटना में 2 बाइक सवारों की मौत हो गई हैं. यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गिट्टी मशीन चौक के पास की है, जहां शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान गोविंदपुर के सुंदरहातू इलाके के निवासी 50 वर्षीय दुर्गा गोरीई और 60 वर्षीय दासो सांडिल के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों लोग मजदूरी कर घर लौट रहे थे, तभी गिट्टी मशीन चौक के पास एक तेज रफ्तार 407 ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक ने दोनों को जोरदार धक्का मारा और चालक मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: कैंप जेल से रिहा हुए कैदी ने जमादार और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, मांगा न्याय

परिजन मुआवजे की कर रहे मांग 
हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मृतकों के परिजनों में आक्रोश का माहौल है. प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर रखा है. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही परिजन वाहन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव, कई सड़कें रहेंगे बंद

जांच में जुटी पुलिस 
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश जारी है. 

इनपुट - रणजीत कुमार ओझा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news