Republic Day Patna: 500 पुलिसकर्मी... 128 सीसीटीवी कैमरे और 20 मजिस्ट्रेट की कड़ी सुरक्षा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान फहराएंगे झंडा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617032

Republic Day Patna: 500 पुलिसकर्मी... 128 सीसीटीवी कैमरे और 20 मजिस्ट्रेट की कड़ी सुरक्षा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान फहराएंगे झंडा

Republic Day 2025 Patna News: 26 जनवरी 2025 (दिन- रविवार) यानी कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में सराबोर है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी भव्य आयोजन की तैयारी है. बता दें कि गांधी मैदान में आज यानी कि 26 जनवरी के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

Republic Day Patna: 500 पुलिसकर्मी... 128 सीसीटीवी कैमरे और 20 मजिस्ट्रेट की कड़ी सुरक्षा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान फहराएंगे झंडा

Republic Day 2025 Patna News: 26 जनवरी 2025 (दिन- रविवार) यानी कि आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में सराबोर है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भी भव्य आयोजन की तैयारी है. बता दें कि गांधी मैदान में आज यानी कि 26 जनवरी के मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान गांधी मैदान में 20 टुकड़ियां परेड में भाग ले रही हैं. इसके साथ ही 15 विभागों की झांकियां निकलेंगी.

यह भी पढ़ें:Padma Awards 2025: शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्मविभूषण पुरस्कार

बता दें कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान को चार जोन में विभाजित किया गया है. जिसके तहत गांधी मैदान और उसके आसपास 20 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे. सुरक्षा से संबंधित सभी तरह की व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. इसको लेकर 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:साहिबगंज में गंगा नदी में डॉल्फिन अभयारण्य बनाने का नया प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गेट नंबर एक से आएंगे. वहीं गेट नंबर 4, 5, 6 और 7 से आम जनता दर्शक गैलरी में एंट्री करेंगे. इसके अलावा गेट नंबर 8 झांकियों के लिए रिजर्व है, तो वहीं 9 नंबर गेट से मीडिया की एंट्री होगी, जबकि गेट नंबर 10 से वीआईपी (VIP) लोगों की एंट्री होगी.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर पटना की यातायात व्यवस्था में बदलाव, कई सड़कें रहेंगे बंद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news