'हमारा नहीं बिक रहा धान, बिचौलिए को...', भेड़िया गांव के किसान परेशान, सुनाया अपना दर्द
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2574937

'हमारा नहीं बिक रहा धान, बिचौलिए को...', भेड़िया गांव के किसान परेशान, सुनाया अपना दर्द

Kaimur Latest News: कैमूर के भेड़िया गांव के किसानों ने कहा कि छांव पंचायत में हमारा धान नहीं बिक रहा है. हमें औने पौने दाम पर बिचौलिए को बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है.

कैमूर के भेड़िया गांव के किसान

Kaimur News: सरकार की तरफ से धान की खरीदारी सभी पंचायत में पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे कि किसानों को उनका वाजिब दाम मिल सके, लेकिन कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत के भेड़िया गांव के किसानों ने कहा कि हम लोगों के धान की खरीदारी सरकारी क्रय केंद्र में नहीं हो पा रही है. क्रय केंद्र पर जाते भी है तो हम लोग का कोई सुनने वाला नहीं है. जो पहुंच वाले लोग हैं उनकी ही धान की खरीदारी यहां पर हो पाती है. जिससे मजबूर होकर हम लोगों को औने पौने दाम पर बीचौलियों को देना पड़ जाता है.

भेड़िया गांव के अंगद सिंह ने कहा कि हमारे पंचायत में धान खरीदारी को लेकर कोई पूछने वाला भी नहीं है. सभी लोग परेशान हैं औने पौने दाम पर बनिया को बेचना पड़ रहा है. काफी दिनों से मेरा धान पड़ा हुआ है, लेकिन कोई खरीदने वाला नहीं है. बाजार में जो भी भाव मिला उस भाव से हम धान को बिचौलिए को हमलोग बेच रहे हैं. सरकारी क्रय केंद्र अभी तक नहीं खुला है. बाद में अगर खुलता भी है तो कहां से धान आएगा. अभी मेरा धान नहीं बीका है. मार्केट का बहुत ज्यादा रेट गिर गया है जिस कारण मेरा धान पड़ा हुआ है.

किसान उमेश चौबे ने बताया कि छांव पंचायत में हमारा घर पड़ता है. सरकारी रेट में हमारे गांव का किसी भी व्यक्ति की तरफ से धान बिक्री नहीं किया गया है. हम लोग सरकारी रेट पर नहीं बेच पाए हैं. हम लोगों का कोई अप्रोच धन क्रय केंद्र के पास नहीं है, जिस कारण हम बेच नहीं पाए. हमारे गांव का 95 प्रतिशत धान बिक चुका है. अगल बगल के जो व्यापारी हैं उनको धान मजबूरी में किसानों को देना पड़ रहा है. हमारा 37 कुंटल धान हुआ था. सिर्फ पहुंचे हुए आदमी का ही सरकारी क्रय केंद्र पर बिकता है.

यह भी पढ़ें:'हम नहीं सुनना चाहते जन सुराज शब्द',PK की पार्टी के नेता मनोज को छात्रों की दो टूक

कैमूर डीसीओ शशिकांत शशि ने बताया छाव पंचायत में धान का 357 क्विंटल खरीदारी की गई है. वहां सीसी की समस्या है जिस कारण खरीदारी बाधित हुई होगी. सीसी आते ही फिर खरीदारी शुरू कर दी जाएगी. किसान शिकायत करता है तो उसकी जांच कराई जाएगी, अभी कुछ शिकायत नहीं मिला है.

रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल

यह भी पढ़ें:Saharsa News: रणवीर उर्फ राणा यादव गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था टेंशन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news