Bihar News: आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गया रेलवे स्टेशन पर लूटपाट करने वाले 4 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर कटिहार पुलिस ने गुरुवार (19 सितंबर) को हुए एक हत्याकांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है.
Trending Photos
Bihar Crime News: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से लूटपाट की घटनाएं काफी बढ़ गई थीं. इसको लेकर रेलवे पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाया और बड़ी कामयाबी हासिल की. आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए हथियारों के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक भागने में सफल हो गया. बताया जा रहा है कि बदमाश फिर से यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर चार अपराधियों को दबोच लिया जबकि एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. पकड़े गए अपराधियों में सुमित कुमार, छोटू कुमार, समीर कुमार और विकास कुमार शामिल हैं. इन चारों अपराधियो के पास से दो लोडेड कट्टा, चार गोली, एक लोहे का पंच, एक चाकू और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.
वहीं दूसरी ओर कटिहार पुलिस ने गुरुवार (19 सितंबर) को हुए एक हत्याकांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है. कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि कटिहार के बरारी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि साकिन दरवई में एक व्यक्ति को बुरी तरह मार कर जख्मी कर दिया गया है. इस सूचना पर तत्काल बरारी पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर जख्मी विशाल कुमार को घायल स्थिति में रेफरल अस्पताल बरारी लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इस संदर्भ में मृतक के पिता अरविन्द मंडल के फर्दब्यान के आधार पर बरारी थाना में मामला दर्ज कराया था.
ये भी पढ़ें- फरक्का एक्सप्रेस में बदमाशों का तांडव! 2 यात्रियों को ट्रेन से बाहर फेंका, पुलिस वर्
इस हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था. गठित छापमारी दल को त्वरित कारवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया था. गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अखिलेश यादव, निरंजन कुमार यादव और रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!