Canceled Train Patna-Kiul Route: बिहार के गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 नंबर के विस्तारीकरण के लिए रेलवे ने 21 जनवरी से 6 मार्च तक कुल 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है. ऐसे में गया जंक्शन से पटना और किऊल की ओर जाने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.
Trending Photos
Canceled Train Patna-Kiul Route: बिहार के गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 और 5 नंबर के विस्तारीकरण के लिए रेलवे ने 21 जनवरी से 6 मार्च तक कुल 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है. ऐसे में गया जंक्शन से पटना और किऊल की ओर जाने वाली 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. जिससे लोगों को यात्रा करने में परेशानी होगी. लिहाजा इस खबर में हम आपको बताएंगे कि पटना-किऊल मार्ग की वो कौन-कौन सी ट्रेनें हैं, जिसके अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. हालांकि जानकारी के मुताबकि कई ट्रेन ऐसे भी हैं जिनका रूट बदलकर परिचालन कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है? CM नीतीश के बाद RJD ने खोल दिए मांझी के लिए दरवाजे
इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
53213/14 गया-पटना पैसेंजर, 63289/90 गया-डेहरी पैसेंजर, 53616/16 गया-जमालपुर पैसेंजर, 53636 गया-किऊल पैसेंजर, 53627 किऊल-गया पैसेंजर, 53634 गया-किऊल पैसेंजर, 53635 किऊल-गया पैसेंजर, 53631/32 गया-झाझा पैसेंजर, और 63242/63245 गया-पटना मेमू पैसेंजर को मिलाकर कुछ 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: आंखों पर पट्टी बांधकर बना रही महादेव की लाइव पेंटिंग, महाकुंभ में मोनिका की चर्चा
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
32243/44 पटना-भभुआ इंटरसिटी, पटना-आरा सासाराम होकर चलेगी. तो वहीं 03253/07255/56 पटना-हैदराबाद स्पेशल पटना-झाझा-किऊल के रास्ते चलेगी. इसके अलावा 14223/24 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पटना-आरा होकर चलेगी. लिहाजा यात्रियों को यात्रा से पहले रूट का ध्यान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बिहार में पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, रमन सिंह ने कहा- बिना चर्चा के विधेयक...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!