Jackal Terror: मुंगेर में सियार का आतंक, कई लोगों को निशाना बनाकर गंभीर रूप से किया घायल, ग्रामीणों ने एक को मारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2464557

Jackal Terror: मुंगेर में सियार का आतंक, कई लोगों को निशाना बनाकर गंभीर रूप से किया घायल, ग्रामीणों ने एक को मारा

Jackal Terror in Bihar: बिहार के मुंगेर में सियार का आतंक मचा हुआ है. अब तक सियार ने मुंगेर के कई लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिस चलते ग्रामीणों ने सियार के आतंक से परेशान आकर एक को मौत के घाट उतार दिया है. 

मुंगेर में सियार का आतंक, कई लोगों को निशाना बनाकर गंभीर रूप से किया घायल, ग्रामीणों ने एक को मारा

Jackal Terror in Munger: बिहार के मुंगेर के असरगंज प्रखंड के कई गांव के ग्रामीण सियार के आतंक से परेशान हैं. वहीं, अब तक सियार ने आधा दर्जन ग्रामीणों को अपना निशाना बना लिया है. सोमवार को मुंगेर के सजूआ गांव में घास काटने गई दो सगी बहनों को सियार ने निशाना बनाया, गनीमत रही कि ग्रामीणों ने दोनों बहनों को सियार के हमले से बचा लिया. 

सियार ने एक बच्चे और मां-बेटी पर किया हमला
वहीं, सियार ने दोनों बहनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. आज मुंगेर के पनसांय गांव में सियार ने फिर से एक बच्चे और मां-बेटी पर हमला कर दिया है. जख्मी हालत में परिजनों द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज लाया है. 

ये भी पढ़ें: 'मुखिया जी वंशावली बना दीजिए', रिश्वत मांगा, नहीं मिला तो युवक की रॉड से कर दी पिटाई

ग्रामीणों ने एक सियार को उतारा मौत के घाट 
सियार के आतंक को देख ग्रामीणों ने एक सियार को मार दिया है. ग्रामीणों की माने तो सियार झुंड में चलता हैं. मौके मिलते ही वो घरों या खेतों में अकेला किसी को देख उस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देता है. सियार किसी के भी अकेला देख हमला कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: इस दिन से पटना में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम, घर से निकलने से पहले जान ले सारी डिटेल

आधा दर्जन ग्रामीणों को सियार ने बनाया निशाना
वहीं, प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र असरगंज के चिकित्सक मानस श्री बताते हैं कि सोमवार से लेकर सुबह मंगलवार को आधा दर्जन ग्रामीणों को सियार ने निशाना बनाया है और उन्हें काट गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. उन्होंने कहा सियार ने जिन लोगों पर हमला किया है, उनको गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया सभी घायलों को प्रथामिकी उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. 

इनपुट - प्रशांत कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news