इस बार G20 सम्मेलन में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है और ऐसे में बिहार के भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में कई प्रोडक्ट का चयन किया गया है. जिसमें मुजफ्फपुर की लहठी G20 के सम्मलेन के लिए भेजा जाएगा.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर : महिलाओं के सुहाग और श्रृंगार की निशाना लहठी. आपको बता दें कि लाह से बनी यह लहठी बिहार में शादीशुदा महिलाओं की पहली पसंद है. इसके साथ ही बिहार की नवविवाहिता महिलाओं को शादी के पहला साल कांच की चुड़ियों के बदले इसी लाह की बनी लहठी को पहनने की प्रथा है. बता दें की लाह से बनने वाली यह लहठी रंग-बिरंगी और काफी बेहतरीन डिजाइनों में बाजार में उपलब्ध है.
अब विश्व पटल पर पहचान बनाएगी मुजफ्फरपुर की लहठी
बिहार के मुजफ्फरपुर की यह लहठी पूरे देश में मशहूर है. अब इसकी पहचान विश्व लेवल पर भी बनने वाली है. बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर की लहठी भी अब विश्व स्तर पर पहचान स्थापित करेगी. मुज़फ्फपुर की यह लहठी शुरू से ही अपनी क्वालिटी से जानी जाती है.
G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले राष्ट्रध्यक्षों को गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा लहठी
यह लहठी कभी फिल्मी दुनिया के ऐश्वर्या राय की शादी में तो कभी किक्रेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी के कलाइयों की शोभा बढ़ा चुकी है. मुजफ्फरपुर की लहठी अब G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले राष्ट्राध्यक्षों को गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा.
बिहार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में मुजफ्फरपुर के लहठी का चयन
आपको बता दें कि इस बार G20 सम्मेलन में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है और ऐसे में बिहार के भी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में कई प्रोडक्ट का चयन किया गया है. जिसमें मुजफ्फपुर की लहठी G20 के सम्मलेन के लिए भेजा जाएगा.
मुजफ्फरपुर की लहठी की पूरे देश में है एक खास पहचान
मुजफ्फरपुर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत मुजफ्फरपुर से लीची और शहद का चयन पहले हो चुका है, लेकिन इस बार निर्देश मिला है कि संभवतः G20 सम्मेलन के राष्ट्राध्यक्षों को बतौर गिफ्ट हर जिले से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट से जुड़े प्रोडक्ट दिए जाएंगे. जिसमें मुजफ्फरपुर से इस बार लहठी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में चयन किया गया है. जो संभवतः G20 सम्मलेन में भेजा जाएगा. आपको बता दें कि मुजफ्फपुर में लहठी बनाने के एक बड़ा बाजार है, जहां देश भर में लहठी भेजी जाती है और शहर से लेकर कई गांवों में लोग लहठी बनाने का काम करते हैं.
(रिपोर्ट- मणितोष कुमार)
ये भी पढ़ें- माता का आशीर्वाद पाने बूढ़ी काली की शरण में जाएंगे शाह, जानिए क्या है मंदिर का इतिहास