बगहा में नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या, जुड़वा बेटियों को जन्म देने की मिली सजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1744913

बगहा में नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या, जुड़वा बेटियों को जन्म देने की मिली सजा

बगहा के बनकटवा में एक महिला की हत्या हुई है. महिला और उसका ससुराल दोनों नगर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि वर्ष 2019 में शादी होने के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन छह माह पूर्व उनकी बेटी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद से महिला के ससुराल वालों ने बेटी जनने का मुद्दा बनाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

 

बगहा में नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या, जुड़वा बेटियों को जन्म देने की मिली सजा

बगहा: बगहा के वार्ड 21 बनकटवा में नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. मृत महिला के परिजनों का आरोप है की जुड़वा बेटियां होने के बाद ससुरालियों द्वारा महिला को प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में आज दोपहर उसकी गला दबाकर हत्या करने की सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल बगहा के बनकटवा में एक महिला की हत्या हुई है. महिला और उसका ससुराल दोनों नगर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि वर्ष 2019 में शादी होने के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन छह माह पूर्व उनकी बेटी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. जिसके बाद से महिला के ससुराल वालों ने बेटी जनने का मुद्दा बनाकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

महिला के भाई और मां ने बताया कि दस दिन पूर्व से उससे मोबाइल पर बात नही करने दिया जा रहा था और इसी बीच सोमवार की दोपहर सूचना मिली की उनके बेटी की तबीयत खराब है. जब वे लोग मौके पर पहुंचे तो उनके बेटी की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी पति व उसके ससुर को भी हिरासत में ले लिया गया है. इस दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. ग्रामीणों की मांग थी की घर को सील कर दिया जाए और इसमें शामिल अन्य आरोपियों को तत्काल पकड़ा जाए.

इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की वार्ड 21 में एक महिला की हत्या ससुराल वालों द्वारा कर दी गई है. जिसकी शादी वर्ष 2020 में लॉक डाउन के समय हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विकास सोनी और उसके ससुर चंदेश्वर सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. बता दें की महिला के गले पर जख्म के गहरे निशान हैं जो गला दबाकर हत्या किए जाने का सबूत है बहरहाल ससुरालियों पर पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

इनपुट- इमरान अजीज

ये भी पढ़िए-  2024 में हाफ, 2025 में नीतीश पूरा साफ, कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का हाथ बीजेपी के साथ

Trending news