'बिहार में राजभर केवल...', योगी के कैबिनेट मंत्री ने सरकार में 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2491321

'बिहार में राजभर केवल...', योगी के कैबिनेट मंत्री ने सरकार में 50 प्रतिशत हिस्सा मांगा

Bihar Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बिहार में एक रैली की. पार्टी की इस रैली में नवादा में उन्होंने कहा कि राजभरों का बिहार की राजनीति में इनका कोई अस्तित्व नहीं है, जबकि बिहार की राजनीति में इनके वोट का इस्तेमाल सिर्फ बहकाकर सत्ता प्राप्त करने के लिए होता रहा.

बिहार में ओमप्रकाश राजभर

Nawada News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर महिला जागरूकता महारैली में सीतामढ़ी मैदान में बिहार की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी बात रखी. राजभर ने कहा, 'बिहार में बड़ी संख्या में राजभर, रजवार, राजवंशी, राजघोष जाति के लोग रहते हैं. लेकिन, बिहार की राजनीति में इनका कोई अस्तित्व नहीं है, जबकि बिहार की राजनीति में इनके वोट का इस्तेमाल सिर्फ बहकाकर सत्ता प्राप्त करने के लिए होता रहा. लेकिन अब इन जातियों को कोई नहीं बहका सकता है. इनकी लड़ाई सुभासपा लड़ेगी'

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलित-वंचितों की आवाज बन चुकी सुभासपा अब पूरे बिहार प्रदेश में पैर जमाने जा रही है. बिहार की इस पवित्र भूमि पर पार्टी अपना 22वां स्थापना दिवस मना रही है.

'जब तक शराबबंद नहीं होगी, तब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा'
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समाज में पूर्ण रूप से शराबबंदी जरूरी है. शराबबंदी से ही गरीबों का कल्याण होगा लेकिन बिहार में शराबबंदी के नाम पर गांव-गांव शराब बिकवाई जा रही है. शराब से आए दिन मौत हो रही है. शराबबंदी पूरे देश में होनी चाहिए, तभी गरीब को न्याय, सम्मान मिल सकेगा. घरेलू हिंसा और उत्पीड़न से निजात दिलाने के लिए पूरे देश में पूर्ण शराबबंदी जरूरी है. जब तक शराबबंद नहीं होगी, तब तक गरीबों का कल्याण नहीं होगा.

'सुभासपा महिलाओं के हक, अधिकार, मान-सम्मान के लिए लड़ रही है'
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सुभासपा शुरू से ही महिलाओं के हक, अधिकार, मान-सम्मान के लिए अनवरत लड़ रही है. पार्टी की प्रदेश में जो पहचान बनी है, उसमें आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों का सबसे अधिक आशीर्वाद और सहयोग उन्हें मिल रहा है. पार्टी ने जब भी सामाजिक मुद्दों पर बड़े आंदोलन किए, तब पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया.

​यह भी पढ़ें:Bihar Politics: भाकपा माले ने स्मार्ट बिजली मीटर के मुद्दे पर दी बिहार ‘बंद’ की धमकी

'महिलाओं उन्हें 50 फीसदी हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए'
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी अब अपना विस्तार महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक करने जा रही है. उत्तर प्रदेश के बाहर इन राज्यों में भी पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लोगों के समझ में आना चाहिए कि 50 फीसदी आबादी महिलाओं की है तो उन्हें 50 फीसदी हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए. यही ललकारने के लिए यह कार्यक्रम किया है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:Bihar Politics: ईशान किशन के पिता ने थामा JDU का दामन, कहा- 'नीतीश कुमार के कारण...'

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पासक्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news