आपसी रंजिश में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, आरोपी गोली मारकर फरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2525042

आपसी रंजिश में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, आरोपी गोली मारकर फरार

Crime in Bihar: गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव से पश्चिम की ओर भाग गए. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए हर पहलू से जांच की जा रही है.

आपसी रंजिश में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, आरोपी गोली मारकर फरार

मसौढ़ी: गौरीचक थाना क्षेत्र के विसंभरपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सतीश प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के लिए बता दें कि घटना मंगलवार सुबह की है, जब सतीश अपने घर के बाहर ताला लगाकर खेत की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे. परिवार के सदस्य पहले से खेतों में काम कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और सतीश पर हमला कर दिया. आरोपियों ने सतीश के सीने में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही मामले की जानकारी मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की और घटनास्थल की जांच की. मृतक के परिजनों का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई है. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाया है.

पुराने विवाद की कड़ी
मृतक के परिवारजनों ने पुलिस को बताया कि सतीश का कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था. यह विवाद बढ़ते-बढ़ते जानलेवा बन गया. परिवारजनों ने आरोप लगाया कि उन्हीं लोगों ने सतीश की हत्या की साजिश रची.

पुलिस की कार्रवाई
गौरीचक थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपी गांव से पश्चिम की ओर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

गांव में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि सतीश एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी हत्या से सभी हैरान हैं. पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इनपुट- प्रभंजन सिंह

ये भी पढ़िए- Bhagalpur News: घर में सोए थे मां और दो बच्चे, अचनाक लग गई आग और जलकर हो गई मौत

Trending news