बिहार की लचर कानून व्यवस्था! सारे आम पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1710248

बिहार की लचर कानून व्यवस्था! सारे आम पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

 (फाइल फोटो)

बेगूसराय: बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, इस हत्या के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया. 

 

जानें क्या है पूरा मामला

ये घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती एनएच 28 के समीप की है. मृतक ड्राइवर की पहचान वैशाली जिले के विद्युपर थाना क्षेत्र के सिलात गांव के रहने वाले स्वर्गीय राजकुमार सिंह का पुत्र अमरजीत कुमार सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक पिकअप भान ड्राइवर है और बीती रात भागलपुर के तिरुपति से मालदा आम लेकर बिधूपुर के हाजीपुर जा रहा था. तभी अपराधियों ने मालती स्थित एनएच 28 के पास लूटपाट करने के दौरान पिकअप भान ड्राइवर को गोली मारकर हत्या कर दिया. 

इस हत्या के बाद एनएच 28 पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया. वहीं, इस घटना की जानकारी फुलवरिया थाना पुलिस को लगी. मौके पर फुलवरिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. 

वहीं, इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां मृतक अमरजीत सिंह को देखकर होश उड़ गया. परिजनों ने बताया कि मृतक पैसे से व्यवस्था और अपना ही गाड़ी चला कर पूरे परिवार को भरण-पोषण करता था. बीती रात भागलपुर से मालदा आम लेकर हाजीपुर लौट रहा था, तभी पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि रास्ते में अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दिया. बता दें कि बुधवार को भी अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा के पास एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, बेगूसराय में लगातार हत्या हत्या का दौर जारी है. इसको लेकर लोगों में काफी डर का माहौल बना हुआ है.

Trending news