Bank Holiday in January 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1506175

Bank Holiday in January 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday in January 2023: बैंक जनवरी 2023 में करीब आधे महीने से ज्यादा बंद रहने वाले हैं. दरअसल, नए साल 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holiday in January 2023: नए साल जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

पटनाः Bank Holiday in January 2023: साल 2022 बस तीन दिनों में खत्म होने वाला है और एक याद बनकर रह जाएगा और साल 2023 दस्तक देने वाला है. ऐसे में साल यदि आप 2023 के पहले ही महीने जनवरी में बैंक के काम करने की प्लानिंग कर रहे है तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि 2023 के जनवरी में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. 

बैंक जनवरी 2023 में करीब आधे महीने से ज्यादा बंद रहने वाले हैं. दरअसल, नए साल 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. जिनमें चार रविवार पड़ रहे है. साथ सरकारी कार्यालय, साप्ताहिक अवकाश, त्योहार और खास दिन भी शामिल है. आरबीआई ने जनवरी में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी है. यहां नीचे देखें बैंकों की छुट्टी की लिस्ट- 

जनवरी की छुट्टियों की लिस्ट (List Of Bank Holiday) 
1 जनवरी– रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
2 जनवरी – मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा.
11 जनवरी – मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद होंगे.
12 जनवरी– स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 जनवरी– महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी– रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी– उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में, वहीं कनुमा पंडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
22 जनवरी– रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी– नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में  बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी– राज्यत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 जनवरी– गणतंत्र दिवस के मौके पर  देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 जनवरी– महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
29 जनवरी– रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
31 जनवरी– मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- Holiday List: बिहार सरकार की तरफ से जारी हुआ 2023 का कैलेंडर, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Trending news