Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर का 'येलो' अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1495131

Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर का 'येलो' अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Update: बिहार में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सूबे में कोहरा ने भी अपना  दिखाना शुरू कर दिया है.

Bihar Weather Update: बिहार में शीतलहर का 'येलो' अलर्ट जारी, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

पटना:Bihar Weather Update: बिहार में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पछुआ हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सूबे में कोहरा ने भी अपना  दिखाना शुरू कर दिया है. कुहासे के कारण राजधानी पटना के सड़को पर गाडियो की रफ़्तार भी धीमी हो गयी है.  राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में सुबह में कोहरा और देर शाम के बाद से ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.  

शीतलहर का 'येलो' अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर चल रही ठंडी हवाओं के चलते बिहार में गलन और बढ़ेगी. अगले 5 दिनों तक बिहार में मौसम तो साफ रहेगा, लेकिन राज्य के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य, उत्तर इलाकों में सुबह के समय कुहासा छाया रहेगा.  कुहासा के कारण सड़को पर गाड़ियों की रफ्तार धिमी हो गई है. सड़को पर कुहासा छाया हुआ ,जिसके कारण वाहन चालक दिन में भी लाइट जला कर चलने को मजबूर है. तापमान में अचानक गिरावट से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. वहीं कुहासे की वजह से कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार में शीतलहर का 'येलो' अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed को रेप और जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, यहां छिपा बैठा था आरोपी

पटना का AQI 700 के पार

वहीं ठंड बढ़ने के साथ ही राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों की हवा भी जहरीली हो चुकी है. राज्य के 4 जिलों में AQI 400 के पार हो गया है. जबकि राजधानी पटना का AQI 700 के पार जा चुका है. पटना की हवाओं को शुद्ध करने के लिए सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. हवा में धूल कण की मात्रा ना फैले और धूल कण को मारने की कवायद की जा रही है.

Trending news