Bird Collided with flight at Patna Airport: पटना एटरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान से टकराया पक्षी, टला हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1512908

Bird Collided with flight at Patna Airport: पटना एटरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान से टकराया पक्षी, टला हादसा

Bird Collided with fligh at Patna Airport: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  'यह हादसा मंगलवार दोपहर  12 बजे के आसपास सामने आया है. गो एयर की फ्लाइट G8-144 ने दिल्ली से पटना के लिए आई थी. पटना एयरपोर्ट पर ये विमान लैंड करने ही वाला था कि उसी दौरान ये हादसा हुआ.

Bird Collided with flight at Patna Airport: पटना एटरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान से टकराया पक्षी, टला हादसा

पटनाः Bird Collided with fligh at Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा होते-होते बच गया. यहां फ्लाइट लैडिंग के दौरान एक पक्षी विमान से टकरा गया. इसकी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. फ्लाइट बेंगलुरु से पटना आ रही थी. गो एयर की इस फ्लाइट में 150 से अधिक यात्री सवार थे. हालांकि पायलट फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई तब जाकर लोगों की जान में जान आई. 

दोपहर को सामने आया हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  'यह हादसा मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास सामने आया है. गो एयर की फ्लाइट G8-144 ने बेंगलुरु से पटना के लिए आई थी. पटना एयरपोर्ट पर ये विमान लैंड करने ही वाला था कि उसी दौरान ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक, विमान की राइट विंग से एक पक्षी के टकराते ही जोर की आवाज हुई. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस हिट की वजह से फ्लाइट के राइट विंग के हिस्से में डैमेज हो गया. इसके अलावा कोई और नुकसान की सूचना नहीं है. 

पहले भी होते रहे हैं हादसे
सामने आया है कि बर्ड हिट के बावजूद पायलट ने इस फ्लाइट को सेफली लैंड कराया. एक-एक कर सारे पैसेंजर को उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट को एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड कर दिया गया है. टेक्निकल टीम इस विमान की जांच करेगी और फिर DGCA से सेफ्टी अप्रूवल मिलने के बाद यह विमान फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त विमान से पक्षी के टकराने की घटना कोई पहली बार की नहीं है, पहले भी कई बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है. इससे पहले स्पाइस जेट के एक विमान में आग लगने की घटना सामने आई थी. इससे भी एक पक्षी टकरा गया था. यात्रियों को 20 मिनट हवा में ही रहना पड़ा था.

 

Trending news