CM Nitish Kumar : समाधान यात्रा के दौरान मरकट्टा गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लिया जायजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1567919

CM Nitish Kumar : समाधान यात्रा के दौरान मरकट्टा गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के तहत आहार का अवलोकन करते हुए सोलर ट्री, नीरा स्टॉल का जायजा लिया. साथ ही नवनिर्मित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन करते हुए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का मुआयना किए.

CM Nitish Kumar : समाधान यात्रा के दौरान मरकट्टा गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विकास कार्यों का लिया जायजा

पटना : समाधान यात्रा के दौरान शनिवार की दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से जमुई पहुंचे. उसके बाद सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल मरकट्टा गांव पहुंचे. इस मौके पर विज्ञान एवं प्रावैधिगिकी मंत्री सुमित सिंह, जल संसाधन मंत्री संजय झा, एमएलसी अजय सिंह, पूर्व एमएलसी संजय सिंह के एलावा मुख्य सचिव आमिर सुभानी, डीजीपी आरएस भट्ठी समेत जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह,एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.

मुख्यमंत्री ने अमृत सरोवर का भ्रमण कर किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के तहत आहार का अवलोकन करते हुए सोलर ट्री, नीरा स्टॉल का जायजा लिया. साथ ही नवनिर्मित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन करते हुए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का मुआयना किए. इसके अलावा मुख्यमंत्री निर्मित अमृत सरोवर का भ्रमण कर लोकार्पण किया. वहीं जीविका दीदियों से संवाद स्थापित कर कृषि विभाग, जीविका दीदी,मद्य निशेषध विभाग, वन विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जिला उधोग विभाग, जिला शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई,जिला कल्याण विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग समेत विभिन्न स्टालों को नीरीक्षण कर स्टॉल पर मौजूद सामग्री की जानकारी ली.

विकास कार्यों के लिए जनता को दिलाया अश्वासन
इसके बाद मुख्यंत्री समाहरणालय में समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों से विकास कार्यों का जायजा लिया. अधिकारियों और ग्रामीणों से बातचीत की, उन्होंने ग्रामीणों को अश्वासन दिलाया की गांव में विकास कार्य किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा. अगर कहीं विकास कार्य में कमी आती है तो संबंधित अधिकारियों को सूचना दें. कार्यक्रम के बाद सीएम पटना के लिए रवाना हो गए.

इनपुट-  अभिषेक कुमार

ये भी पढ़िए-  छपरा हिंसा की गूंज लोकसभा तक पहुंची, राजीव प्रताप रूडी बोले कश्मीर जैसे वहां के हालात, केंद्रीय टीम भेजें

Trending news