Bihar Today's Weather Update: पटना: बिहार में ठंड का कहर बिहारवासियों पर लगातार जारी है. न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया गया है. जिससे राज्य के अधिकांश जिलों में ठंड बढ़ गई है. लोगों को कंपकपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है. राज्य के मौसम में कल शाम से बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई इलाकों में बूंदाबांदी बारिश हुई, जिसके बाद अगले 5 दिनों तक राज्य का मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की ओर से जताया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ 14 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. अगर यह मजबूत होगा तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, हवा का रुख बदलेगा और फिर से राज्य में लोगों को और अधिक कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ेगा.
फिलहाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज पश्चिम और उत्तर मध्य भाग के जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. जबकि शेष जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डेहरी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस सीतामढ़ी के पुपरी में रिकॉर्ड किया गया है.
राज्य में लगातार कई दिनों से पछुआ हवा और कोहरे से कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन परेशान हैं. लोगों को ठंड से राहत मिलते नहीं दिख रही है. शहरी क्षेत्र में अलाव का प्रबंध कहीं-कहीं देखने को मिल रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोग खुद जुगाड़ कर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
बांका जिले के लगभग सभी प्रखंड क्षेत्र में तेज पछुआ हवा के चलने से कड़ाके की ठंड बढ़ गई है, जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसान और मजदूरों को ठिठुरन भरी ठंड में घर से बाहर रोजी-रोटी के लिए मजदूरी पर जाना पड़ता है. (इनपुट - सन्नी कुमार, बिरेंद्र सिन्हा के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़