केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को जान से मारने की साजिश, वीडियो वायरल होने पर धमकी देनेवाला गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1571326

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को जान से मारने की साजिश, वीडियो वायरल होने पर धमकी देनेवाला गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई. पुलिस के भी हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई और वीडियो को बनाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया.  दरअसल यह मामला गंभीर था.

(फाइल फोटो)

हाजीपुर : बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई. पुलिस के भी हाथ पांव फूलने लगे. आनन-फानन में पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई और वीडियो को बनाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 

दरअसल यह मामला गंभीर था. जो वीडियो वायरल हो रहा था उसमें एक युवक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को गोली मारने की बात करता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो वॉट्सऐप के जरिए वायरल हुआ और इसने हंगामा खड़ कर दिया. वीडियो में धमकी देनेवाला युवक कहता सुना जा रहा है कि वह केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की सुपारी लेता हैं उन्हें 2 गोली दाग दूंगा. वह महाशिवरात्रि के दिन केंद्रीय मंत्री को गोली मारने की बात करता है. बता दें कि इसके साथ ही वह कहता हुआ सुना जा सकता है कि वह इसका सपना 3 साल से देख रहा है. 

बता दें कि सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो दो दिनों से वायरल हो रहा था. पुलिस ने भी इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस वीडियो में नजर आ रहे अन्य युवकों की तलाश भी कर रही है. इनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की तरफ से छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ हाजीपुर के नगर थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.  

गिरफ्तार युवक 28 वर्षीय माधव कुमार उर्फ माधव झा है. युवक वैशाली जिले के ही गोरौल का रहने वाला है. पुलिस ने सांची पट्टी के एक फ्लैट से उसे गिरफ्तार किया. पुलिस वीडियो बनाए जाने और इसके वायरल किए जाने के मकसद की जांच भी कर रही है. बता दें कि यह वीडियो हाजीपुर के नगर थानाध्यक्ष के वॉट्सऐप पर यह वीडियो मिला था जिसके बाद पुलिस के आलाधिकारी हरकत में आए और एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसस पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Crime News: घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी, JDU प्रखंड अध्यक्ष पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

Trending news