इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से नाखुश थे दंपती, दोनों ने लगाई फांसी, पत्नी की मौके पर मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1622718

इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से नाखुश थे दंपती, दोनों ने लगाई फांसी, पत्नी की मौके पर मौत

वैशाली जिला थाना क्षेत्र के खलबत्ता में रहने वाली अंजी ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी. करीब 40 दिन से वह परिमाण का इंताजर कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता, यह परिमाण उसकी मौत का कारण बनेगा.

इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से नाखुश थे दंपती, दोनों ने लगाई फांसी, पत्नी की मौके पर मौत

पटना: बिहार बोर्ड ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था. इस साल का रिजल्ट काफी अच्छा गया. वहीं वैशाली जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम से दंपती नाखुश थे. दरअसल, पत्नी फेल होने पर दोनों ने फांसी लगा ली. पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की गंभीर स्थिति बनी हुई है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

12वीं के परिमाण के बाद छात्रा ने लागई फांसी
वैशाली जिला थाना क्षेत्र के खलबत्ता में रहने वाली अंजी ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दी थी. करीब 40 दिन से वह परिमाण का इंताजर कर रही थी, लेकिन उसे क्या पता, यह परिमाण उसकी मौत का कारण बनेगा. जैसे ही रिजल्ट आया तो वो परेशान हो गए. जब घर में सब सो गए तो दोनों ने परीक्षा के परिणाम से नाखुश होकर आत्म हत्या कर ली.

पत्नी की मौके पर मौत, पति की हालत गांभीर
फांसी लगाने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. लोग इकट्ठा होने लगे उसके बाद पति सुनील कुमार को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ में पता चला की, सुनील की पत्नी ने इस साल 12वीं के परीक्षा दी थी. मंगलवार को रिजल्ट आने पर पता चला की वो फेल हो गए. इसके चलते उसने फांसी लगा ली. सुनील की हालत गंभीर है उससे अभी बात नहीं हो पाई है. जब सुनील ठीक हो जाएगा तो उससे बात की जाएगी.

इनपुट- रवि मिश्रा

ये भी पढ़िए-  Bihar Diwas 2023 Live: 111 साल का हुआ बिहार, जानें क्या है राज्य का इतिहास

Trending news