छपरा के दरियापुर में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आय है. युवक का शव गांव के नदी किनारे झड़ी से बरामद किया गया है. युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के पथरा विश्वम्भरपुर निवासी लाहवन महतो(18) के रूप में हुई है.
Trending Photos
दरियापुरः छपरा में एक युवक का गला रेतर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव गांव के नदी किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है. युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के पथरा विश्वम्भरपुर निवासी लाहवन महतो (18) के रूप में हुई है. पुलिस ने आस पोड़स में रहने वाले लोगों से बातचीत शुरू कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पुरा मामला
छपरा के दरियापुर में एक युवक का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आय है. युवक का शव गांव के नदी किनारे झड़ी से बरामद किया गया है. युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के पथरा विश्वम्भरपुर निवासी लाहवन महतो(18) के रूप में हुई है. युवक की हत्या धरदार हथियार के गला रेतकर किया गया है. शव को छिपाने के नियत से गांव के माही नदी किनारे झड़ी में फेंक दिया गया था. शुक्रवार के सुबह मछली पकड़ने वालों मछुआरों ने देखा तो मामले का खुलासा हुआ. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में होने की बात बताई जा रही है. शव मिलने के बाद परिजनों में चीख़ पुकार मच गया.
घटना पर क्या कहते है परिजन
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृत युवक गुरुवार के शाम से ही लापता थे. पूरी रात खोजबीन किया गया है, लेकिन कोई सुराग नही मिला. शुक्रवार के सुबह गांव के कुछ लोगों द्वारा शव देखे जाने की बात कही गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया है. युवक का शव अधनग्न स्थिति में बरामद हुआ है. हत्या के कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. युवक का गांव में किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. कुछ दिन पूर्व युवक द्वारा युवती का फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया था. जिसके चलते विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है को प्रेम प्रसंग में ही हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरूकर दी है. परिजनों से बातचीत करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने परिजनों का अश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए- हेमंत सरकार पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साधा निशाना