Ganga Vilas Cruise in Patna: पटना सिटी पहुंचा क्रूज गंगा विलास, सैलानियों ने श्री हरिमंदिर साहिब में चखा लंगर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1532532

Ganga Vilas Cruise in Patna: पटना सिटी पहुंचा क्रूज गंगा विलास, सैलानियों ने श्री हरिमंदिर साहिब में चखा लंगर

Ganga Vilas Cruise in Patna: विदेशी सैलानियों के इस ग्रुप ने पटना सिटी के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन किया. हरिमंदिर साहिब प्रबंधन कमेटी की ओर से बताया गया कि विदेशियों के लिए यहां विशेष रूप से सुरक्षा एवं भ्रमण की व्यवस्था की गई है. 

Ganga Vilas Cruise in Patna: पटना सिटी पहुंचा क्रूज गंगा विलास, सैलानियों ने श्री हरिमंदिर साहिब में चखा लंगर

पटना: Ganga Vilas Cruise in Patna: गंगा की सबसे बड़ी नदी यात्रा पर निकला गंगा विलास क्रूज, मंगलवार को पटना में रहा.इस दौरान क्रूज पर सवार सैलानियों ने मंगलवार को पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में दर्शन किया. इस दौरान कमेटी ने मंदिर परिसर में विदेशी सैलानियों का भव्य रूप से स्वागत किया. इस मौके पर विदेशी सैलानियों ने तख्त श्री हरिमंदिर के दरबार में लंगर भी चखा. 31 विदेशी सैलानियों को लेकर गंगा विलास क्रूज 13 जनवरी को बनारस के घाट से रवाना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. सोमवार को क्रूज के छपरा में फंसने की खबरें आई थीं. कम पानी होने के कारण गंगा विलास यहां फंस गया था, जिसे बाद में निकाला गया. हालांकि अफसरों की ओर से कहा गया कि सैलानियों को पर्यटन स्थल पर ले जाने के लिए क्रूज रोका गया था. यह फंसा नहीं था.

पटना सिटी में किया दर्शन
विदेशी सैलानियों के इस ग्रुप ने पटना सिटी के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन किया. हरिमंदिर साहिब प्रबंधन कमेटी की ओर से बताया गया कि विदेशियों के लिए यहां विशेष रूप से सुरक्षा एवं भ्रमण की व्यवस्था की गई है. तख्त हरिमंदिर साहिब से लेकर बाल लीला गुरुद्वारे तक विदेशी सैलानियों के लिए गुरु गोविंद साहब के जीवन के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, पटना की मेयर सीता साहू सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने विदेशी सैलानियों का स्वागत भव्य रूप से किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सभी सैलानियों को सरोपा भेंट की गई और गुरु गोविंद सिंह महाराज से जुड़े वस्तु को दिखाया गया.

 

Trending news