Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: 'वाहे गुरु का आशीष सदा मिले..', अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1505798

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: 'वाहे गुरु का आशीष सदा मिले..', अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes: सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती आज 29 दिसंबर को मनाई जा रही है. उनकी जयंती को गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व भी कहा जाता है.

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: 'वाहे गुरु का आशीष सदा मिले..', अपनों को भेजें ये हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

पटना: Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Wishes: सिखों के दसवें और अंतिम गुरु, गुरु गोबिंद सिंह की जयंती आज 29 दिसंबर को मनाई जा रही है. उनकी जयंती को गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. हर साल वीर बहादुर और कवि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. 

गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख धर्म के लिए कई नियम बनाए, जिसका पालन आज भी किया जाता है. प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय के लोग भजन, कीर्तन, लंगर, अरदास आदि का आयोजन करते हैं. गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यहां से शुभकामनाएं भेज सकते हैं. 

1. हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो 

2. गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे
तुम बिन मुझे जग से कौन तारे
आप ही है वो जो लोगों को
करा दे खुशियों के वारे न्यारे 

3. राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..
हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती 

4. सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ है,
हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखाएंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे,
हैप्पी गुरु गोविन्द सिंह जयंती 

5. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी!! गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां 

6. गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे
तुम बिन मुझे जग से कौन तारे
आप ही है वो जो लोगों को
करा दे खुशियों के वारे न्यारे 

7.चिड़ियाँ नाल मैं बाज लड़ावाँ
गिदरां नु मैं शेर बनावां
सवा लाख से एक लड़ावाँ
ताँ गोविंद सिंह नाम धरावाँ 

8.सवा लाख से एक लड़ाऊं, 
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोविंद सिंह नाम कहाऊँ..
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन. 

9.ईश्वर ने मनुष्य को इसलिए जन्म दिया है,
ताकि वे संसार में अच्छे कर्म करें,
और बुराई से दूर रहें 

10.  गुरु गोविंद सिंह जी के सद्कर्म हमे सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे
गोविंद सिंह जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयां

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इस अवगुण की वजह से खराब हो जाती है शादीशुदा जिंदगी, रिश्ते के बीच कभी न आने दें

Trending news