हाजीपुर शहर के व्यसत्तम मरई रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बैंक से 2 लाख रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने झपट्टा मार कर छीन लिया.
Trending Photos
हाजीपुर : हाजीपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को निशाना बनाया है. बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गया. बैग की छीना झपटी में महिला को चोट भी आई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
दिन दहाड़े महिला से की दो लाख रुपये की लूट
बता दें कि शहर के व्यसत्तम मरई रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. बैंक से 2 लाख रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने झपट्टा मार कर छीन लिया. इतना ही नहीं महिला ने जब विरोध किया और बैग को पकड़ी रही जिसके बाद लुटेरे बाइक के साथ थोड़ी दूर तक महिला को घसीटा भी गया. रोड पर थोड़ी दूर घडिटने के बाद बैग से हाथ से छूट गया और लुटेरे पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सड़क पर गिरने से महिला को चोटे भी आई है,
सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना तब घटी जब पूनम सिंह ने यूनियन बैंक से पैसे निकले और अपने पति मुन्ना सिंह के मडई चौक स्थित किराय के मकान में पैदल जा रहीं थी. इस बीच उन्होंने किराना दुकान से कोई सामान खरीदा और जब घर जाने केलिए वापस मुड़ी तो बाइक पर सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर महिला से रुपयों का बैग छीन लिया. घटना की सूचना के बाद नगर थाना की गश्ती दल मौके पर पहुंचा और मामले की पड़ताल में जुट गया.
लोगों ने पुलिस पर लगाए आरोप
बता दें कि शहर में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से जहां शहर के लोग डरे और सहमे हुए हैं वहीं अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. आए दिन लूटमार की घटनाएं सामने आ रही है. वही दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में हुई इस घटना से लोग सकते में है. ऐसे निश्चित तौर पर एक बड़े पुलिस कार्रवाई की जरूरत महसूस हो रही है. जिससे अपराधियों में पुलिस का डर व्याप्त हो और लोग चैन की सांस ले सके, लेकिन यह कब होगा और कब पुलिस नींद से जागेगी यह कहना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़िए- बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी एसडीआरएफ