भ्रष्टाचार और अपराध का पर्याय रहा है राजद का शासन: जयराम विप्लव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2592866

भ्रष्टाचार और अपराध का पर्याय रहा है राजद का शासन: जयराम विप्लव

Jairam Viplav: पिछले कुछ सालों में बिहार में अपराध के मामलों में कमी आई है और सड़कों, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. जयराम विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के विकास में अड़चन डालने के बजाय सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए.

 

भ्रष्टाचार और अपराध का पर्याय रहा है राजद का शासन: जयराम विप्लव

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट और प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें 'हवाई' करार दिया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि एनडीए सरकार ने बिहार को फिर से विकास की दिशा में अग्रसर किया है. विप्लव ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार की पार्टी ने केवल खोखले वादे किए हैं, जबकि बिहार के लोगों को वास्तविक विकास की जरुरत है.

विप्लव ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव केवल आरोप लगाने और राजनीति में भ्रम फैलाने में माहिर हैं, जबकि उनका और उनके परिवार का शासनकाल बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध और कुप्रबंधन का पर्याय बन चुका था. उन्होंने यह भी कहा कि जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे, तब उनके परिवार ने सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए काम किया और बिहार को विकास की पटरी से उतारने का प्रयास किया. जयराम विप्लव ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव का पूरा राजनीतिक करियर भ्रष्टाचार और परिवारवाद से भरा हुआ है. उनके परिवार पर दर्जनों भ्रष्टाचार के मामले हैं और अब वह ईमानदारी की बात कर रहे हैं. बिहार के लोग उनके 'जमीन के बदले नौकरी जैसे घोटालों को कभी नहीं भूल सकते है. 

एनडीए के शासन में बिहार के विकास की सराहना करते हुए विप्लव ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन और विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. उन्होंने यह बताया कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में अपराध दर में कमी आई है और सड़कों, बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. विप्लव ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के विकास में रुकावट डालने के बजाय सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए.

तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं है, ऐसा कहते हुए जयराम विप्लव ने यह भी कहा कि वे केवल बयानबाजी करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. विप्लव ने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीए सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई योजनाएं लागू की जा रही हैं. साथ ही विपक्ष की राजनीति को सिर्फ आलोचना तक सीमित बताते हुए विप्लव ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि विपक्ष के पास बिहार के लिए कोई ठोस रोडमैप नहीं है. 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता विपक्ष को करारा जवाब देगी और उन्हें एक और बार सबक सिखाएगी.

इनपुट- जी बिहार झारखंड ब्यूरो

ये भी पढ़िए-  '25 हजार के मुचलके पर रिहा हुए हैं प्रशांत किशोर...', क्या झूठ बोल रहे थे पीके?

Trending news