LPG Cylinder Price: अगस्त के पहले ​ही दिन महंगाई से मिली राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बहुत बड़ी गिरावट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1804892

LPG Cylinder Price: अगस्त के पहले ​ही दिन महंगाई से मिली राहत, LPG सिलेंडर की कीमतों में हुई बहुत बड़ी गिरावट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में अच्छी-खासी कटौती की है. ये कीमतें 1 अगस्त 2023 यानी आज से लागू हो गई हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपनी वेबसाइट पर नए रेट अपडेट कर दिए हैं. 

फाइल फोटो

LPG Cylinder Price Cut: महंगाई की मार से जूझ रहे आम लोगों को अगस्त महीने के पहले ही दिन बड़ी खुशखबरी मिली है. तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) के दाम में अच्छी-खासी कटौती की है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज यानी मंगलवार (01 अगस्त) को 99.75 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में इसमें 99.75 रुपये की कटौती हुई है. वहीं, अन्य महानगरों में 93 रुपये के आसपास की कटौती की गई है.

ये कीमतें 1 अगस्त 2023 यानी आज से लागू हो गई हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपनी वेबसाइट पर नए रेट अपडेट कर दिए हैं. दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1,680 रुपये का मिलेगा . अभी तक ये सिलेंडर 1,780 रुपये में मिल रहा था.अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1,895.50 रुपये की जगह 1,802.50 रुपये का मिलेगा. मुंबई में 19 किलो का गैस सिलेंडर 1,733.50 रुपये की बजाय अब 1,640.50 रुपये में मिलेगा. वहीं चेन्नई में 1,945 रुपये का मिलने वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,852.50 रुपये का हो गया है.

ये भी पढ़ें- कॉरपोरेट जॉब छोड़ जलकुंभी से शुरू किया ये काम, अब दूसरों को दे रहे हैं नौकरी

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों या रेस्त्रां में किया जाता है. ऐसे में यदि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, तो इसका असर होटलों की थाली पर भी दिखाई दे सकता है. यहां आपको जेब पर कुछ राहत महसूस हो सकती है. पेट्रोलियम कंपनियों ने जुलाई में दो बार 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। पहले जून की कीमतों में 83 रुपये की कटौती करते हुए एलपीजी के दाम 1856.50 से घटाकर 1 जुलाई को 1773.00 कर दिए गए थे. वहीं 4 जुलाई 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 

दूसरी ओर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 1,103 रुपये में मिल रहा है, तो कोलकाता में इसकी कीमत 1,129 रुपये हो गई है.

Trending news