Trending Photos
पटना : बिहार के थाने के लॉकअप से एक वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इस वीडियो का हंगामा ऐसा हुआ कि इसकी चर्चा चारों ओर होने लगी. दरअसल बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. ऐसे में यहां एक लड़के को नशे के केस में थाने के लॉकअप में बंद किया गया है, जहां वह एक भोजपुरी गाना गा रहा है. उसकी आवाज की ताजगी और मधुरता को आप सुनेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस लड़के का वीडियो जैसे ही आया इसने हंगामा मचा दिया . इस पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आने लगी. इसके बाद इस युवक के वीडियो को कई विशिष्ट लोगों ने भी शेयर किया और लड़के की जमकर तारीफ की, लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी उसकी वीडियो को शेयर करते हुए उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
क्या खांटी आवाज और अंदाज है! असली संगीत वही है, जो कलेजे से निकली हूक हो! ये जिस सजा के लिए मुजरिम है? इनकी कला का सदुपयोग होना ही चाहिए। https://t.co/3WNCDA9orA
— मालिनी अवस्थी Malini Awasthi (@maliniawasthi) January 8, 2023
मालिनी अवस्थी ने इस लड़के के वीडियो पर लिखा कि क्या खांटी आवाज और अंदाज है! असली संगीत वही है, जो कलेजे से निकली हूक हो! ये जिस सजा के लिए मुजरिम है? इनकी कला का सदुपयोग होना ही चाहिए. वहीं इस वीडियो पर यूपी के सीएम योगी के मीडिया सलाहकार और विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है,नशे में मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे जेल भेजा दिया, इनकी कानूनी मदद के बाद सुधारने का प्रयास होगा,साथ ही UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का अवसर भी दिया जाएगा.
TV के पूर्व सहयोगी @cmohan_pat के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है,नशे में मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे जेल भेजा,इनकी कानूनी मदद के उपरांत इन्हें सुधारने का प्रयास होगा,साथ ही UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा pic.twitter.com/Id8HrJV2HZ
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 8, 2023
नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की ।@shalabhmani जी मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी @MistMusic_ की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं । https://t.co/qug7cto5Rp
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) January 9, 2023
शलभमणि त्रिपाठी के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार अंकित तिवारी ने लिखा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की. मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं. मतलब साफ है कि यूपी के विधायक साहब को कन्हैया की आवाज इतनी पसंद आई कि वह रातें रात स्टार बन गया.