सरकारी जमीन पर कब्जा करने की आदत छोड़ दीजिए! एक्शन में आ गई नीतीश सरकार, जेल-जुर्माना होगा दोनों
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2622184

सरकारी जमीन पर कब्जा करने की आदत छोड़ दीजिए! एक्शन में आ गई नीतीश सरकार, जेल-जुर्माना होगा दोनों

Bihar Government Land Occupation News: बिहार की नीतीश सरकार सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर एक्शन लेने वाली है. इस पर वह नजर बनाए हुए है. अब सरकार अवैध कज्बा करने वाले लोगों के खिलाफ बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024  के तहत कार्रवाई करेगी.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Government Land Occupation: बिहार में किसी ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है तो तुरंत छोड़ दीजए, वरना बिहार सरकार आपके खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाली है. दरअसल, नीतीश सरकार ने राज्य में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का पूरा मन बना लिया है. बिहार सरकार ने सरकारी परिसर एक्ट 2024 लागू किया है. वहीं, इस कानून का पालन नहीं करने वालों पर सरकार सख्त एक्शन लेगी. कानून लागू करने के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

कानून को तोड़ने वालों पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है

बिहार सरकारी परिसर एक्ट 2024  के तहत राज्य सरकार सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर कार्रवाई करेगी. इस कानून के तहत पहले अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी करेंगी. इसके बाद एक्शन लेगी. बिहार के इस एक्ट के तहत अब कानून को तोड़ने वालों पर जुर्माना और जेल दोनों हो सकता है. इसके तहत जिसमें 10 हजार रुपए तक का जुर्माना. साथ ही 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है.

यह भी पढ़ें:पटना, बक्सर, बेगूसराय और मुंगेर के गंगा घाटों पर उमड़े श्रद्धालु,लगाई आस्था की डुबकी

इस कानून को मंत्रिमंडल से पारित किया जाएगा

ध्यान दीजिए कि बिहार सरकार ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानून बनाया है. इस कानून को मंत्रिमंडल से पारित किया जाएगा. इसके बाद विधानमंडल से मंजूरी मिलने के बाद बिहार सरकारी परिसर (आवंटन, किराया, वसूली और बेदखली) अधिनियम 2024 को लागू किया जा सकता है. इसके बाद फिर इस कानून के तहक कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:हो जाइए तैयार! त्रिशा कर मधु कुंवारे में दे रही 'पति का दर्जा', एक नजर देख लीजिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news