Bihar Today's Weather Update: आज से साल के अंतिम महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है. तापमान में पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन अभी भी राज्य में कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी है. बिहार के कई जिलों में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ जाता है. इसके साथ ही कई जिलों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है, सड़क पर वाहन चालकों को बड़े ही सावधानी के साथ गाड़ियों के लाइट को ऑन कर वाहन को चलाना पड़ता है.
पटना स्थित मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले एक हफ्ते में राज्य के तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है. अगले एक सप्ताह में अधिकांश जिलों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट हो सकती है. जिससे लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का एहसास होना शुरू हो सकता है.
दिसंबर के महीने में तापमान में और अधिक गिरावट होने की संभावना है. इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, यह आसंका मौसम विभाक के ओर से जताया गया है.
नवंबर के आखिरी दिन प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. राज्य का अधिकतम तापमान अररिया का 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे न्यूनतम तापमान डेहरी का 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बिहार में बढ़ते ठंड के साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता नजर आ रहा है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का प्रकोप जारी है. बीते शनिवार को बिहार के कई जिलों का एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है.
राज्य के कुछ स्थानों का एक्यूआई स्तर 400 के करीब तक पहुंच गया है. शनिवार को बिहार का सबसे प्रदूषित जगह हाजीपुर रहा है. हाजीपुर में शनिवार को एक्यूआई का स्तर 300 के पार दर्ज किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़