बिहार से शादियों के सीजन में बड़ी संख्या में लोग वैष्णो माता के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचते हैं. यहां जाने के लिए बस-ट्रेन या फ्लाइट से सफर करके आसानी से पहुंच सकते हैं. सफर के दौरान कटरा की रौनक देखते ही बनती है, यहां नजारा ही बिलकुल अलग नजर आता है.
पटना या बिहार के किसी भी जगह से वैष्णो माता के मंदिर पहुंचना बेहद ही आसान है. बिहार के पूरे साल बड़ी संख्या में माता के भक्त वैष्णो धाम जाते हैं. बिहार से आप रेल, फ्लाइट या सड़क मार्ग के द्वारा किसी गाड़ी से आप वैष्णो देवी के मंदिर पहुंच सकते हैं. बाय रोड जाने के लिए आप अपनी कार या बस से जा सकते हैं.
पटना से जम्मू जाने के लिए हफ्ते में करीब 14 फ्लाइट उड़ान भरते हैं. फ्लाइट से पटना से जम्मू जाने के लिए आपको 5 से साढ़े 5 घंटे लग सकते हैं. फ्लाइट से वैष्णो माता के लिए आपको आपको 9 हजार से 25 हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
ट्रेन से वैष्णो माता जाने के लिए आप पटना जंक्शन से जम्मू तवी तक ट्रेन नंबर 12331 से सफर कर सकते हैं. ये ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलती है. इस ट्रेन से आप करीब साढ़े 27 घंटे की यात्रा के करके जम्मू पहुंच जाएंगे. यहां से आपको वैष्णो देवी पहुंचना आसान हो जाएगा है. ट्रेन से जाने के लिए आपको 650 रुपए से लेकर 18,000 रुपए तक का किराया देना पड़ सकता है.
बस से वैष्णो देवी जाने के लिए आपको कुल दूरी 1,706.7 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी. बस से यात्रा करने में आपको 34 से 35 घंटे लग सकते हैं. बस से सफर करने के लिए आपको 5 हजार 10 हजार तक खर्च करने करने पड़ सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़