Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का कहर एक बार फिर से बढ़ने वाला है. लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य में 6 फरवरी से ठंड में बढ़ोतरी होने के आसार है. राज्य के मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है. पहाड़ी इलाकों में हो रहे बर्फबारी का असर उत्तरी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. सर्द हवाएं राज्य में दस्तक देगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
बिहार में बढ़ती ठंड के साथ कोहरे का सितम लगातार जारी है. मौसम विभाग ने कई इलाकों में घरे कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अन्य जिले शामिल हैं.
राज्य के अधिकांश जिलों में अभी भी सुबह और रात के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाती है और राहगीरों को सावधानी के साथ वाहन को चलाना पड़ता है.
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर आने वाले तीन दिनों में देखने को मिल सकता है. 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम दिखेगा, लेकिन 3 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम में साफ दिखेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में 1 से 3 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में हल्की बारिश होने के भी आसार देखेंगे.
आज राज्य के कई जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धूप निकलने के कारण वृद्धि होगी. जिससे लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़