Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2632155
photoDetails0hindi

Bihar Weather Today: बिहार वासियों को अभी सर्दी से नहीं मिलेगी राहत, इस दिन से फिर ठिठुरेगा हाथ-पांव! पढ़ें वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार वासियों को एक बार फिर सर्दी के सितम को झेलना पड़ेगा. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बीते कुछ दिनों से लोगों को कंपकपाने वाली ठंड से राहत मिली हुई थी, लेकिन सर्दी एक बार फिर लौट के वापस आने वाली है. राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने वाला है, जिससे सुबह और शाम के समय लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का अहसास एक बार फिर होने लगेगा. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों में मौसम में कुछ खास बदलाव होने के आसार नहीं है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है, जिसका असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा. 

पश्चिमी विक्षोभ

1/7
पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा है. जिसका असर राज्य के मौसम पर भी देखने को मिलेगा. 

 

सर्द पछुआ हवा

2/7
सर्द पछुआ हवा

मौसम विभाग के अनुसार,आने वाले कुछ दिनों में राज्य में सर्द पछुआ हवा बहने के आसार हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को एक बार फिर ठिठुराने वाली सर्दी का अहसास होगा. 

 

तापमान में इजाफा और गिरावट

3/7
तापमान में इजाफा और गिरावट

बीते दिन राज्य के कई जिलों के अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ. वहीं, कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई. मंगलवार को पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. 

 

सबसे गर्म और ठंडा शहर

4/7
सबसे गर्म और ठंडा शहर

बीते दिन, मंगलवार को राज्य का सबसे गर्म शहर बक्सर रहा, यहां का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे ठंडा शहर सहरसा रहा, यहां का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

 

पटना तापमान

5/7
पटना तापमान

बीते दिन, राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

 

पटना न्यूनतम-अधिकतम तापमान

6/7
पटना न्यूनतम-अधिकतम तापमान

आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. 

 

विजिबिलिटी

7/7
विजिबिलिटी

आज बिहार में बारिश होने के आसार नहीं है, लेकिन अभी भी राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी हद तक कम हो जाती है. विजिबिलिटी कम होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.