Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2590808
photoDetails0hindi

Earthquake: भूकंप आने पर जान बचाने के लिए करें ये काम, भूलकर भी इन गलतियों को ना करें

Earthquake News: मंगलवार (7 जनवरी) की सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.भूकंप का केंद्र नेपाल का गोकर्णेश्वर रहा और तीव्रता 6.38 की बताई जा रही है.

1/6

भूकंप आने पर डर कर भागने से बेहतर है कि इनसे बचने के लिए आप समझदारी से काम लें. भूकंप के कारण आपको कोई नुकसान ना हो, इसके लिए भूकंप आने के दौरान कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखें.

2/6

यदि भूकंप के झटके तेज महसूस हो रहे हैं तो आप घर में मजबूत फर्नीचर, टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. हल्के भूकंप के झटके हों तो घर के फर्श पर बैठ जाएं.

3/6

यदि आप हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके महसूस होने तक घर में ही रहें. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो बिल्डिंग के नीचे जाएं. भूकंप आने पर मैदान की भागना चाहिए. जिससे बिल्डिंग के नीचे दबने का खतरा ना रहे.

4/6

भूलकर भी लिफ्ट ना लें, ऐसा इसलिए, क्योंकि भूकंप आने पर पावर कट भी हो सकता है. जिससे आप लिफ्ट में फंस सकते हैं. बिल्डिंग के नीचे, बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल, भारी वाहन के आसपास ना खड़े हों.

5/6

अपने पास घर में हर समय आपदा राहत किट एक बॉक्स में तैयार करके रखें. भूकंप आने के समय अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को रोककर उसी में बैठे रहें. वाहन किसी खुली जगह पर खड़ी करें.

6/6

भूकंप के झटके बंद हो जाएं तो तुरंत घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है. घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं.