Train Alert: 25 अप्रैल को करने वाले हैं यात्रियों के लिए बुरी खबर! कई ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां देखें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1665423

Train Alert: 25 अप्रैल को करने वाले हैं यात्रियों के लिए बुरी खबर! कई ट्रेनों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यहां देखें शेड्यूल

अगर आप 25 अप्रैल यानि कल सफर करने वाले हैं तो आप के लिए बड़ी खबर है. इस दिन आप को सफर करने में दिक्कत हो सकती है. दरअसल,  25 अप्रैल को चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है.

 (फाइल फोटो)

Patna: अगर आप 25 अप्रैल यानि कल सफर करने वाले हैं तो आप के लिए बड़ी खबर है. इस दिन आप को सफर करने में दिक्कत हो सकती है. दरअसल,  25 अप्रैल को चलने वाली कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है. दरअसल, सोनपुर मंडल के सराय स्टेशन पर FOB के गर्डर लांचिंग के लिए 25 अप्रैल को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय स्टेशन पर 25 अप्रैल यानि कल 06.25 बजे से 10.55 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा. इस वजह से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रि शेड्यूल किया गया. कई ट्रेनों को देरी से भी चलाया जाएगा. 

 

इन ट्रेनों को किया गया पुनर्निधारित

दानापुर से चलने वाली गाड़ी सं. 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दानापुर  पुनर्निर्धारित समय से 155 मिनट देरी से चलेगी. बापूधाम मोतिहारी से चलने वाली गाड़ी सं. 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी से अपने पुनर्निर्धारित समय 165 मिनट देरी से चलेगी. मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी सं. 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने पुनर्निर्धारित समय से  110 मिनट देरी से चलेगी.

नियंत्रित कर चलाई जाएंगी ट्रेनें

  • 24 अप्रैल को ग्वालियर से  चलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस रास्ते में 145 मिनट देरी से चलेगी.

  • 24 अप्रैल को ही हटिया से चलने वाली गाड़ी सं. 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस रास्ते में 100 मिनट देरी से चलेगी.

  • 25 अप्रैल को जयनगर से चलने वाली गाड़ी सं. 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल रास्ते में 110 मिनट देरी से चलेगी.

  • 25 अप्रैल को ही दरभंगा से चलने वाली गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित चलाई जाएगी.

  • 25 अप्रैल को बरौनी से चलने वाली गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल रास्ते में 45 मिनट देरी से चलेगी.

  • 25 अप्रैल को ही नरकटियागंज से चलने वाली गाड़ी सं. 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रास्ते में 80 मिनट देरी से चलेगी.

  • इसी दिन रक्सौल से चलने वाली गाड़ी सं. 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रास्ते में 25 मिनट की देरी चलेगी.

  • 25 अप्रैल को जयनगर से चलने वाली गाड़ी सं. 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 50 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

Trending news