Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2573440

Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल, ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास का इस्तीफा

Bihar New Governor: आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. वह अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. वे पीएम मोदी के काफी करीबी नेताओं में हैं.

आरिफ मोहम्मद खान

Bihar New Governor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए हैं. केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अब बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल भेज दिया गया है. इसके अलावा पूर्व सेना प्रमुख जनरल विजय कुमार सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के इस्तीफे को राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है. डॉ. हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम के राज्यपाल से ओडिशा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है. सरकारी बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति ने ओडिशा के गवर्नर पद से रघुबर दास का इस्तीफा मंजूर कर लिया. मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को दास के स्थान पर ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की बैठक, कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाने पर चर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव से आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाकर एनडीए सरकार ने बड़ा दांव खेल दिया है. सियासी जानकारों का कहना है कि आरिफ मोहम्मद उन नेताओं में शामिल हैं, जो पीएम मोदी के काफी करीबी हैं. वे मुस्लिम समाज और एनडीए सरकार के बीच ब्रिज की भूमिका निभा सकते हैं और चुनावों में इसका असर जरूर देखने को मिलेगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news